PM Kisan Samman Nidhi Yojana: केन्द्र सरकार किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत साल में तीन बार पैसे डालती है. सरकार की ओर से 11वीं किस्त जारी कर दी गई है. और अब किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने सरकार किसानों के खातों में पैसे डाल सकती है. ऐसे में आपके खाते में पैसे आए ये आप अभी ही सुनिश्चित कर लें. कहीं ऐसा न हो पैसा आपके खाते में क्रेडिट ही न हो.
ई-केवाईसी अपडेट करना बेहद जरूरी: दरअसल केन्द्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के खातों में पैसे डालती है. इसके पीछे मकसद है कि खेती से जुड़ी छोटी-छोटी समस्या को वो हल कर लें. सरकार हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये किसानों के खाते में क्रेडिट करती है. लेकिन किसानों को योजना का लाभ मिले इसके लिए उन्हें इस बार ई-केवाईसी अपडेशन करना होगा. अगर किसी ने ई-केवाईसी अपडेशन नहीं किया है तो रकम खाते में नहीं आएगी. 31 जुलाई 2022 से पहले आपको ई-केवाईसी (eKYC) करानी होगी.
इन किसानों को मिलती है सम्मान निधि की रकम: किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) पाने वाले लाभार्थियों के लिए केन्द्र सरकार ने एक गाइडलाइन बनाई है. जो किसान उस गाइडलाइन के तहत आते है सरकार उन्हें ही रकम मुहैया कराती है. गाइडलाइन के तहत सरकार वैसे किसानों के खातों में पैसे डालती है जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है और भूमि अभिलेखों में जिनके नाम नहीं है.
ऐसे चेक करें लाभार्थियों की लिस्ट: पीएम किसान योजना (Kisan Yojana) के लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम है न. अगर इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इसे चेक करना चाहते हैं तो इस स्टेप्स को करें फॉलो… सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ लॉग इन करें. यहां आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा आप उसपर क्लिक कर दें. इसके बाद Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करें. जो पेज खुलेगा, उसपर अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की पूरी जानकारी भर दें. इसके बाद Get Report पर क्लिक कर दें. यहां आपको सभी लाभार्थी किसानों की लिस्ट मिलेगी. जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.