22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan Yoajana की 8वीं किस्त का नहीं मिला है पैसा तो कर सकते हैं शिकायत, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त का पैसा खाते में नहीं पहुंचने को लेकर शिकायत करने के पहले यह चेक कर लीजिए कि कहीं आपकी ओर से कोई कमी तो नहीं रह गई? कभी-कभी सरकार की ओर से खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं, लेकिन किसानों के खाते में नहीं पहुंचते. अगर आपके खाते में भी आठवीं किस्त के 2,000 रुपये नहीं पहुंचे हैं, तो आप भी घर बैठे जान सकते हैं कि आखिर किस्त किस वजह से अटक गई?

PM kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yoajana) के तहत केंद्र की मोदी सरकार की ओर से आठवीं किस्त का पैसा अभी हाल ही के दिनों में जारी कर दिया गया है. इसके तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले प्रत्येक किसानों के लिए सरकार की ओर से 2,000 रुपये जारी किए गए हैं. सरकार की ओर से देश के करीब 9.5 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये सीधे ट्रांसफर किया जाना है. सरकार की इस योजना के तहत हर चार महीने पर साल में तीन किस्तों किसानों के खातों में सालाना 6000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब अगर किसी रजिस्टर्ड किसान के खाते में आठवीं किस्त का पैसा नहीं आया है, तो वे इसकी शिकायत भी कर सकते हैं. आइए, जानतें कि इसकी क्या है पूरी प्रक्रिया…?

पहले जानिए कि क्या रह गई कमी

पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त का पैसा खाते में नहीं पहुंचने को लेकर शिकायत करने के पहले यह चेक कर लीजिए कि कहीं आपकी ओर से कोई कमी तो नहीं रह गई? कभी-कभी सरकार की ओर से खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं, लेकिन किसानों के खाते में नहीं पहुंचते. अगर आपके खाते में भी आठवीं किस्त के 2,000 रुपये नहीं पहुंचे हैं, तो आप भी घर बैठे जान सकते हैं कि आखिर किस्त किस वजह से अटक गई?

ऐसे करें चेक

योजना का पैसा खाते में नहीं पहुंचने पर किसान इधर-उधर भटकने की बजाए पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in को लॉगइन करके उसके हेल्पडेस्क के विकल्प पर क्लिक करें. इस पोर्टल के हेल्पडेस्क पर अपना आधार नंबर दर्ज करके यह चेक किया जा सकता है कि किस वजह से खाते में पैसा नहीं पहुंचा. पीएम किसान सम्मान निधि में आवेदन करने के बाद अगर पैसे नहीं आए हैं, तो किसान अपनी गलतियों में सुधार भी कर सकते हैं.

हेल्पडेस्क में क्लिक करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं. जैसे आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती ऐसी तमाम गलतियों को ठीक किया जा सकता है. इसके अलावा, आपके पैसे क्यों अटक गए हैं, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी, ताकि आप गलतियों को सुधार सकें. इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) भी जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे इस कमी को दूर कर सकते हैं.

घर बैठे स्टेटस करें चेक

  • ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा.

  • इसके बाद मेनू बार में Farmers Corner के ऑप्शन में क्लिक करना है.

  • यहां आपको Beneficiaries List के ऑप्शन में क्लिक करना होगा.

  • फिर आपके सामने एक लिस्ट आएगी. इसमें आपको राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव सेलेक्ट करना होगा.

  • इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा. इसमें लाभार्थी की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी. फिर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

खाते में पैसा नहीं आने पर इन हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401

  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

  • ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

Also Read: कोरोना की तीसरी लहर में सुरक्षित कैसे रह पाएंगे 30 करोड़ बच्चे, जब 2-18 साल के टीकाकरण के लिए नहीं होगा वैक्सीन का टेस्ट?

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें