Loading election data...

PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त का पैसा अप्रैल में आयेगा, नियमों में हुआ ये बड़ा बदलाव

इस साल की पहली तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया था. अब बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आयेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2022 3:20 PM
an image

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है जिसके तहत किसानों के खाते में सीधे सहायता राशि पहुंचाई जाती है. केंद्र सरकार साल में छह हजार रुपये किसानों को देती है.

अप्रैल में आयेगा 11वीं किस्त का पैसा

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अबतक किसानों के खाते में 10 किस्तों का पैसा आ चुका है. इस साल की पहली तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया था. अब बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आयेगा. अगर आपके खाते में भी पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा आने वाला है तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है, तो आइए जानते हैं कि किसान सम्मान निधि योजना में क्या बदलाव हुआ है.

स्टेट्‌स चेक करने का तरीका बदला

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11 किस्त का पैसा आपको मिलेगा या नहीं यह जानने के लिए अगर आप लाभुकों के लिस्ट में अपना नाम चेक कर चाहते हैं तो सबसे पहले यह जान लें कि अब आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल नंबर, आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर के जरिए पीएम किसान योजना के लाभुकों की लिस्ट में अपना नाम नहीं ढूंढ पायेंगे. सरकार ने स्टेट्स चेक करने के नियम में इसलिए बदलाव किया है, क्योंकि इस तरीके से स्टेट्स चेक करने पर आपकी पर्सनल डिटेल लीक हो जा रही थी. पर्सनल डिटेल चेक करने के लिए अब आपको ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए आप अपने पास के ही किसी सीएससी सेंटर जाकर या फिर खुद से भी ई-केवाईसी कर सकते हैं.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

अगर आपने किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया है, तो जल्दी करें और अपना नाम रजिस्टर करायें. इसके लिए आप पीएम किसान सम्मान निधि के वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जायें और Farmers Corner पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करायें. इस काॅर्नर पर जाकर जो जानकारी मांगी जा रही है उसे भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करायें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version