PM Kisan Latest Updates : यदि आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो जरूर 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे होंगे. जी हां… पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) की 12वीं किस्त का इंतजार अब लंबा हो चला है. हालांकि मीडिया में जो खबरें चल रहीं है उसके अनुसार जल्द ही राशी किसानों के खातों में आने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो योजना की 12वीं किस्त कुछ दिनों में आपके खाते में पहुंच सकती है. ऐसा भी हो सकता है गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के खातों में पैसे डाल दें. हालांकि, इस संबंध में सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
क्या आपको पता है कि इस बार आने वाली 12वीं किस्त का लाभ कुछ किसानों को सरकार की ओर से नहीं मिल पायेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ई-केवाईसी अब जरूरी हो गया है. पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन्हीं किसान को दिया जाएगा, जो इस योजना के लिए पात्र हैं. इसकी जांच चल रही है. यदि आपने आवेदन फॉर्म को भरते समय कोई गलती कर दी है तो भी आपके खाते में पैसे नहीं भी आ सकते हैं.
-अपना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in को अपने कंप्यूटर पर ओपन करने की जरूरत है.
-जब ये ओपन हो जाएगा तो इसके बाद यहां पर ‘Beneficiary Status’ वाला ऑप्शन नजर आएगा. इसपर क्लिक कर दें. फिर आपको अपने बैंक खाते या आधार नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनने की जरूरत है.
-आप इनमें से चुने गये नंबर (आधार नंबर या बैंक खाता संख्या) में से की एक को यहां दर्ज करने का काम करें.
-इतना करने के बाद आपको ‘गेट डाटा’ पर क्लिक करने की जरूरत है. इसके बाद आपके सामने स्टेटस आ जाएगा.
यहां चर्चा कर दें कि पीएम किसान (pmkisan.gov.in) की अगस्त-नवंबर की किस्त अब तक नहीं आने की वजह से किसान चिंतित हैं. साल 2021 में किस्त 9 अगस्त को ही जारी कर दी गयी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.