Loading election data...

PM Kisan Yojana: पीएम किसान को लेकर आया अपडेट! जानें कब तक आ सकता है पैसा

PM Kisan Yojana 12th installment date : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 12वीं किस्त को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. भूलेख सत्यापन के कार्यों में तेजी नजर आ रही है. यह काम काफी सतर्कता से किया जा रहा है जिसकी वजह से 12वीं किस्त जारी होने में देर हो रही है.

By Amitabh Kumar | September 25, 2022 8:25 AM

PM Kisan Yojana: यदि आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो जल्‍द ही आपके खाते में 12वीं किस्‍त आ सकती है. आपको बता दें कि किसान अगली किस्‍त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त इसी महीने किसानों के खाते में केंद्र की मोदी सरकार भेज सकती है. किसानों को नवरात्रि के शुरुआती दिनों में 12वीं किस्त का लाभ दिया जा सकता है. नवरात्र 26 सितंबर यानी सोमवार से शुरू हो रहा हैं. हालांकि, इस बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.

12वीं किस्त को लेकर हलचल तेज

अबतक किसानों को 11 किस्‍त केंद्र की मोदी सरकार दे चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 12वीं किस्त को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. भूलेख सत्यापन के कार्यों में तेजी नजर आ रही है. यह काम काफी सतर्कता से किया जा रहा है जिसकी वजह से 12वीं किस्त जारी होने में देर हो रही है.

eKYC जल्दी करें

यहां चर्चा कर दें कि पीएम किसान योजना के लिए जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उनके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी गयी है. जानकारी के अनुसार किसान अब OTP बेस्‍ड eKYC कराने में अभी भी सक्षम हैं. ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 निर्धारित थी, लेकिन अब इसके लिए तारीख की बाध्‍यता खत्‍म की जा चुकी है. अब किसान नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर बायोमीट्रिक आधारित ई-केवाईसी कराने के बाद अगली किस्त पा सकते हैं.

Also Read: Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: इस योजना में एक बार निवेश पर सलाना मिलेंगे 111000 रुपये, जानें डिटेल
कब आएगी पीएम किसान की 12वीं किस्त

यहां चर्चा कर दें कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अब तक 11 किस्त के पैसे मिल चुके हैं. इसलिए सभी किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर महीने के अंत में किसी भी दिन 12वीं किस्त किसानों के पैसे खाते में आ सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version