PM Kisan Yojana 12th Installment Date: यदि आप पीएम किसान की अगली किस्त यानी 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां…किसानों के लिए केंद्र की मोदी सरकार एक योजना चलाती है जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये सरकार की ओर से दिया जाता है. साल में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त सीधे पात्र किसानों के बैंक खाते में भेजने का काम मोदी सरकार करती है. योजना की 11वीं किस्त जारी कर दी गयी थी, और अब सभी को 12वीं किस्त का इंतजार है. इधर ई-केवाईसी की आखिरी तारीख भी खत्म हो चुकी है, इसलिए पात्र किसान जानना चाहता है कि 12वीं किस्त कब आ तक खाते में आएगी. तो आइए जानते हैं पीएम किसान के बारे में लेटेस्ट अपडेट
ई-केवाईसी की बात करें तो इसे करवाने के लिए आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 रखी गई थी. यह डेड लाइन खत्म हो चुकी है. अब 12वीं किस्त का इंतजार सभी पात्र किसानों को है.
यदि आप पात्र किसान हैं और आपने आखिरी तारीख तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. तो हो सकता है आपके खाते में 12वीं किस्त के पैसे नहीं आये. केंद्र सरकार की ओर से ई-केवाईसी को जरूरी कर दिया गया है.
ई-केवाईसी की डेडलाइन समाप्त हो चुकी है. अब योजना से जुड़े लाभार्थियों यानी पात्र किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है. नियमों के हिसाब से 12वीं किस्त के पैसे अगस्त माह से नवंबर महीने के बीच किसानों के खातों में डाले जाते हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में जो बात कही गयी है उसके अनुसार तो अगस्त महीने में ये केंद्र की मोदी सरकार जारी कर सकती है. आपको बता दें कि अब तक पीएम किसान योजना के अंतर्गत 11 किस्त लाभार्थियों के खाते में आ चुके हैं. वहीं, अब 12वीं किस्त जारी की जाएगी. 12वीं किस्त में भी 2 हजार रुपये किसानों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.