PM Kisan Yojana: ये काम जल्दी करवा लें नहीं तो अटक सकती है 13वीं किस्त, जानें विस्तार से

PM Kisan Yojana Latest Updates: अबतक किसानों के खातों में 12 किस्त भेजे जा चुके हैं और लाभार्थियों को 13वीं किस्त का इंतजार है. जानें कब तक आ सकती है 13वीं किस्त की राशी किसानों के खातों में

By Amitabh Kumar | January 26, 2023 4:31 PM

PM Kisan Yojana 13 kist Date : यदि आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपको अगली किस्त का इंतजार बेसब्री से होगा. जी हां…कुछ दिनों में पीएम किसान की 13वीं किस्त किसानों के खातों में केंद्र की मोदी सरकार भेजने वाली है. आइए 13वीं किस्त से जुड़ी जानकारी आपसे आज साझा करते हैं. दरअसल, यह योजना केंद्र की मोदी सरकार चलाती है और गरीब किसानों को कुछ आर्थिक मदद देती है. इस योजना के अंतर्गत हर चार महीने बाद 2 हजार रुपये की किस्त किसानों के खातों में मोदी सरकार भेजती है. इसका मतलब यह है कि साल में किसानों के खातों में 6 हजार रुपये ट्रांसफर किये जाते हैं.

अबतक किसानों के खातों में 12 किस्त भेजे जा चुके हैं और लाभार्थियों को 13वीं किस्त का इंतजार है. आइए जानते हैं कि 13वीं किस्त कब तक किसानों में आ सकती है और किस्त लेने के लिए कौन से काम करवाने जरूरी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी माह में ही किसानों के खाते में 13वीं किस्त के पैसे केंद्र की मोदी सरकार डाल सकती है. हालांकि, अभी सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.

ये दो काम करवाना किसानों के लिए है जरूरी

ई-केवाईसी: यदि आप पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं तो ध्यान से और समय रहते ई-केवाईसी जरूर करवा लें. अगर आप इसे नहीं करवाते हैं, तो आपकी किस्त के पैसे अटकने के चांस हैं. पीएम किसान योजना से जुड़े प्रत्येक लाभार्थी के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है. यदि आप ई-केवाईसी करवाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर इसे करवा सकते हैं. यही नहीं घर बैठे किसान पोर्टल pmkisan.gov.in के जरिए भी ई-केवाईसी कराने में आप सक्षम हैं.

भू-सत्यापन: यदि आप चाहते हैं कि आपको मिलने वाली अगली किस्त नहीं अटके तो फिर आपको ध्यान से भू-सत्यापन करवा लेना चाहिए. जिन लाभार्थियों ने ये नहीं करवाया है, वो अगली किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं. यदि आपने अभी तक भू-सत्यापन नहीं करवाया तो अपने नजदीकी कृषि कार्यालय जाएं और इसे करवा लें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version