14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त खाते में अभी तक नहीं आयी, मौका खत्म होने से पहले करें ये काम

पीएम किसान योजना: पीएम के द्वारा 27 जुलाई 2023 को योजना की 14वीं किस्त जारी कर दी गयी है. इस योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाले गए हैं. प्रधानमंत्री के द्वारा योजना की राशि किसानों के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के द्वारा ट्रांसफर के जरिए भेजा गया है.

PM Kisan Yojana: देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा पीएम किसान सम्मान योजना की शुरूआत की गयी है. इस योजना के तहत सभी लाभार्थी किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की राशि दी जाती है. पीएम के द्वारा 27 जुलाई 2023 को योजना की 14वीं किस्त जारी कर दी गयी है. इस योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाले गए हैं. प्रधानमंत्री के द्वारा योजना की राशि किसानों के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के द्वारा ट्रांसफर के जरिए भेजा गया है. मगर, कई किसान शिकायत कर रहे हैं कि उनके खाते में रुपये नहीं पहुंचे. योजना का लाभ उठाने के लिए अभी भी कोशिश की जाए तो पैसे मिल सकते हैं.

पैसा नहीं आने का क्या है कारण

पीएम किसान योजना का पैसा नहीं आने के दो कारण दो सकते हैं. एक कारण ये हो सकता है कि आपने अपने विज्ञापन में गलत जानकारी दी हो. दुसरी की आपका ई-केवाईसी अपडेट नहीं हो. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि लाभार्थी का ई-केवाईसी पूरा हो. अपना ई केवाईसी पूरा करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान के वेबसाइट पर जाएं. वहां से ऊपर की तरफ ई-केवाईसी का विकल्प उपलब्ध है. यहां अपना आधार कार्ड का नंबर और मांगी गयी पूरी जानकारी डालें. इसके बाद, आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को साइट में डालकर सब्मिट का बटन दबाएं. यहां से आपका ई केवाईसी का काम पूरा हो गया. इसके अलावा आप ई केवाईसी अपने स्मार्ट फोन में पीएम किसान एप डाउनलोड करके भी कर सकते हैं.

पीएम किसान बेनेफिशियरी लिस्ट में नाम जरूरी

किसी भी किसान के लिए पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए बेनेफिशियरी लिस्ट में नाम होना जरूरी है. अपना नाम चेक करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. अब यहां दिये किसान कॉर्नर में जाएं. वहां से लाभार्थी सूची पर क्लिक करें या बेनेफिशियरी लिस्ट में क्लिक करें. इसके बाद राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक, गांव का चयन करें. अब ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ टैब पर क्लिक करें. आपके सामने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की सूची खुल जाएगी. इस सूची में आपका नाम दर्ज होना चाहिए और खाते की ईकेवाइसी कंप्लीट होनी जरूरी है. ऐसा है तो पीएम किसान की 14वीं किस्त आपके खाते में आ जाएगी.

Also Read: Stock Market: शराब बेचने वाली इस कंपनी को सरकार ने दिया नोटिस, शेयर बेचने की लग गयी होड़, देखें अपडेट

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी योजना है. योजना का प्राथमिक उद्देश्य रुपये की आय सहायता सुनिश्चित करना है. साथ ही, पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये और उनकी कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद करना है. पीएम-किसान योजना का उद्देश्य किसानों को वित्तीय स्थिरता प्रदान करना और प्रत्यक्ष आय सहायता सुनिश्चित करके ग्रामीण संकट को कम करना है. यह भारत में किसानों की भलाई में सुधार और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है.

Also Read: Gold Silver Price: सोना के भाव में आयी गर्मी 80 रुपये चढ़ा, चांदी भी 400 रुपये बढ़ा, चेक करें लेटेस्ट रेट

पीएम-किसान योजना की क्या है मुख्य विशेषताएं

पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र किसानों को रुपये की प्रत्यक्ष आय सहायता मिलती है. 6,000 प्रति वर्ष यह राशि रुपये की तीन समान किस्तों में भुगतान की जाती है. प्रत्येक लाभार्थी किसान के बैंक खाते में सीधे 2,000 रु डाले जाते हैं. योजना के लिए पात्र होने के लिए, किसानों को कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा। वे छोटे और सीमांत किसान होने चाहिए, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि हो. इस योजना का उद्देश्य सीमित भूमि जोत वाले किसानों का समर्थन करना है, क्योंकि उन्हें अक्सर कृषि खर्चों को पूरा करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. बड़े और समृद्ध किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि है, साथ ही संवैधानिक पद रखने वाले व्यक्ति, केंद्र या राज्य सरकार के सेवानिवृत्त और सेवारत अधिकारी और कर्मचारी, और जो आयकर का भुगतान करते हैं, उन्हें इस योजना से बाहर रखा गया है.

Also Read: Business News Live: अंबुजा सीमेंट्स ने जून तिमाही में की बंपर कमाई, मुनाफा 31.2 प्रतिशत बढ़ा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें