PM Kisan Yojana: क्या आपके खाते में आएंगे 15वीं किस्त के पैसे, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

पीएम किसान स्कीम के तहत 15वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. ऐसे में योग्य किसान योजना का लाभ पाने के लिए सरकार को आवेदन दे सकते हैं. वहीं, अगर आपने इस इस योजना के लिए पंजीकरण करवा लिया है, तो एक बार दोबारा से जांच जरूर कर लेना चाहिए कि इस स्कीम का लाभ मिलेगा या नहीं.

By Pritish Sahay | August 27, 2023 1:19 PM

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार की ओर से किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की रकम डाली जाती है. केन्द्र सरकार साल में तीन बार किसानों को यह रकम मुहैया कराती है. इसका मकसद है कि किसानों को आर्थिक रूप से मदद मिले. साथ हो वो किसानी से जुड़ी छोटी-मोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर लें. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार तीन किस्तों में यह मदद देती है. इस स्कीम में कृषकों को साल में छह हजार रुपए मिलते हैं. यानी एक किस्त में किसानों को दो हजार रुपए की राशि दी जाती है. अब तक सरकार ने 14 किस्त जारी कर दिया है. अब उन्हें 15वीं किस्त का इंतजार है.

इस बार किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
पीएम किसान स्कीम के तहत 15वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. ऐसे में योग्य किसान योजना का लाभ पाने के लिए सरकार को आवेदन दे सकते हैं. वहीं, अगर आपने इस इस योजना के लिए पंजीकरण करवा लिया है, तो एक बार दोबारा से जांच जरूर कर लेना चाहिए कि इस स्कीम का लाभ मिलेगा या नहीं.  इस बात का ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी कई किसानों को योजना की रकम नहीं मिल पाई थी. कई किसानों का पैसा अटक गया था.

अटक सकती है पीएम किसान योजना की किस्त
केंद्र सरकार की ओर से किसानों के खातों में 14वीं किस्त के पैसे डाल दिए गए है. हालांकि, अभी भी कई ऐसे किसान हैं जिनके खाते में योजना की रकम नहीं मिल पाई है. दरअसल, योजना के किसी तरह की धोखाधड़ी न हो इसके लिए सरकार ने नियमों को कड़ा कर दिया है. दरअसल, बहुत से ऐसे फर्जी किसान भी है जो योजना का लाभ ले रहे हैं. ऐसे में सरकार यह कोशिश कर रही है कि वो अब गैर- कानूनी तरीके से योजना का लाभ न उठा सकें. इसके लिए सरकार ई-केवाईसी पर जोर दे रही है. जिन लाभुक किसानों ने अपना ई-केवाई नहीं कराया है उनके खाते में रकम नहीं डाली जाएगी.

आप भी बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं स्टेटस
अगर आप भी किसान योजना के लाभुक है तो आप बड़ी आसानी से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान पोर्टल पर सबसे पहले क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको बेनिफिशियरी स्टेटस के विकल्प पर जाना होगा. इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज कर दें. इसके बाद कैप्चा कोड को भर दें. अब सबमिट करने के बाद आपका स्टेट्स शो होने लगेगा. यदि ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिंडिंग के आगे नो लिखा है तो समझ लीजिए कि आप पीएम किसान योजना के पात्र नहीं है.

PM Kisan eKYC ऑनलाइन कैसे करें
अगर अभी तक आपने अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी आप ऑफिशियल साइट से भी कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करना होगा. अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा. यहां आप Farmers Corner के सेक्शन पर क्लिक करें. अब-Kyc का विकल्प चुनें. इसके बाद नंबर डालने के बाद नीचे आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करना है. इसके बाद Get Mobile OTP के विकल्प पर क्लिक करना है. अब आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आयेगा. इसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है. यहां आपको ओटीपी दर्ज करके सबमिट ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है. इस तरह आपकी ऑनलाइन ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको EKYC is successfully submitted का नोटिफिकेशन मिल जाएगा.

Also Read: G-20 Summit: G20 समिट से पहले आज दिल्ली पुलिस का ‘कारकेड’ रिहर्सल, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

क्या है पीएम किसान योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी योजना है. योजना का प्राथमिक उद्देश्य रुपये की आय सहायता सुनिश्चित करना है. साथ ही, पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये और उनकी कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद करना है. पीएम-किसान योजना का उद्देश्य किसानों को वित्तीय स्थिरता प्रदान करना और प्रत्यक्ष आय सहायता सुनिश्चित करके ग्रामीण संकट को कम करना है. यह भारत में किसानों की भलाई में सुधार और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version