Loading election data...

PM Kisan Scheme: किसानों के खाते में कब आएगी पीएम किसान की 16वीं किस्त? जानें अपडेट

PM Kisan Scheme 16th Installment: केंद्र की मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 16वीं किस्त के पैसे फरवरी, 2024 से मार्च, 2024 के बीच जारी कर सकती है. जानें अगली किस्त को लेकर क्या है अपडेट

By Amitabh Kumar | December 1, 2023 11:27 AM
an image

PM Kisan Scheme 16th Installment: केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के लिए कई तरह की योजना चलाती है. इन योजनाओं में एक है पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम जिसके तहत किसानों के खाते में सालभर में छह हजार रुपये डाले जाते हैं. जब से यह योजना शुरू हुई है उसके बाद से किसानों के खाते में 15 किस्त केंद्र सरकार ट्रांसफर कर चुकी है. अब किसानों को इंतजार अगली किस्त यानी 16वीं किस्त का है. किसानों के खाते में साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये सरकार की ओर से डाले जाते हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर, 2023 को देशभर के 8 करोड़ किसानों को बड़ी सौगात देते हुए पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त को ट्रांसफर किया था. आइए अब आपको 16वीं किस्त का अपडेट देते हैं.

दरअसल, मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार- केंद्र की मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 16वीं किस्त के पैसे फरवरी, 2024 से मार्च, 2024 के बीच जारी कर सकती है. हालांकि, अगली किस्त की तारीख को लेकर सरकार की ओर से किसी तरह का आधिकारिक डेट की घोषणा नहीं की गई है. यहां चर्चा कर दें कि पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से गरीब किसानों के खाते में सरकार हर साल 6,000 रुपये कुल तीन किस्तों में ट्रांसफर करती है.

PM Kisan Scheme: पीएम किसान स्कीम के लिए अप्लाई करने का तरीका जानें

यदि आप भी पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के इच्छुक हैं तो योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यहां जानें पूरी प्रक्रिया के बारे में…

-ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.

-यहां New Farmer Registration के ऑप्शन को सलेक्ट कर लें. आगे अपना आधार और कैप्चा कोड को डाल दें.

-फिर आपकी जमीन किस इलाके में है चुनें…जैसे शहरी या ग्रामीण इलाके में…

-आगे अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर दें.

-इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी पहुंचेगा, जिसे दर्ज करने का काम करें.

-इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ जाएं. आगे आपको अपने राज्य, जिला, गांव, बैंक डिटेल्स और पर्सनल डिटेल्स जैसी सभी जानकारी चेक करने की जरूरत है.

-आगे आधार का सत्यापण करना होगा.

-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अपने जमीन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने की जरूरत होगी.

-अब इस तरह योजना के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगा.

Also Read: PM Kisan Yojana: खाते में नहीं पहुंचे पैसे तो क्या करें, देखें VIDEO

PM Kisan Scheme: लाभार्थी लिस्ट में नाम चेक कित तरह कर सकते हैं जानें यहां

-आप पहल योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें.

-इसके बाद यहां Beneficiary List पर क्लिक कर दें.

-नीचे जाकर अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव के नाम को सलेक्ट कर लें.

-फिर रिपोर्ट के सेक्शन को चुनने का काम करें.

-इतना करने के बाद आपके सामने सभी लाभार्थियों के नाम की लिस्ट आ जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version