Loading election data...

PM Kisan Yojana : किसानों के खाते में जल्द आने वाले हैं 9वीं किस्त के 2000 रुपये, लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम

किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से साल में तीन बार यानी हर चौथे महीने पर 2000 रुपये प्रदान किए जाते हैं. सरकार एक किसान को एक साल में 6000 रुपये आर्थिक सहयोग के तौर पर भुगतान करती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2021 4:01 PM
an image

PM kisan Samman Nidhi Yojana : मानसून सीजन में धान की बुआई-रोपाई में लगे देश के लाखों किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है और वह यह कि केंद्र सरकार की ओर से उनके बैंक खातों में पीएम किसान योजना के 9वीं किस्त का पैसा जल्द ही ट्रांसफर किया जाने वाला है. खबर है कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से अगस्त महीने में पीएम किसान योजना की 9वीं किस्त का पैसा जारी किया जा सकता है.

बता दें कि किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से साल में तीन बार यानी हर चौथे महीने पर 2000 रुपये प्रदान किए जाते हैं. सरकार एक किसान को एक साल में 6000 रुपये आर्थिक सहयोग के तौर पर भुगतान करती है. सरकार ने अभी तक अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत देश के लाखों किसानों को 8 किस्त के जरिए करोड़ों रुपये का भुगतान कर चुकी है. पीएम किसान योजना की 8वीं किस्त के तहत सरकार ने पिछली 14 मई 2021 को किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर किए थे.

लिस्ट में कैसे चेक करें अपना खाता?

इसके लिए पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें.

यहां पर आपको दाहिनी तरफ Farmers Corner का विकल्प दिखाई देगा.

अब आप Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐसा करने पर एक नया पेज खुल जाएगा.

  • अब नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए.

  • इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए हैं या नहीं.

  • आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर दर्ज कीजिए.

  • इसके बाद Get Data पर क्लिक करें.

  • यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी.

  • 9वीं और 8वीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी.

  • इसके लिए आपको Active और InActive के ऑप्शन को देखना होगा.

  • अगर इस कॉलम में Active लिखा हुआ है, तो इसका मतलब है कि आपका पीएम किसान अकाउंट एक्टिव है.

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

  • इसके लिए PM Kisan की वेबसाइट अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आप Farmers Corner में Beneficiary List पर क्लिक करें.

  • अब आप यहां राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें और Get Report पर क्लिक करें.

  • इसमें सभी लाभार्थियों की सूची होती है.

  • आप इसमें भी अपना नाम के पहले अक्षर के हिसाब से लिस्ट में चेक कर सकते हैं.

Also Read: PM Kisan 8th Installment : क्या आपके खाते में आई पीएम किसान की 8वीं किस्त ? जल्दी लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम… नहीं आई तो…

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version