23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan Yojana के लाभार्थी को केंद्र सरकार देगी बड़ा तोहफा, जानें कैसे होगा बड़ा फायदा

केंद्र सरकार के द्वारा घर-घर किसान क्रेडिट कार्ड अभियान की शुरूआत की गयी है. यह अभियान इस साल के अंत तक चलायी जाएगी. घर-घर किसान क्रेडिट कार्ड अभियान को डिजिटल भी चलाया जाएगा.

केंद्र सरकार के द्वारा देश के अन्नदाताओं किसानों की समस्याओं के समाधान और उनको आर्थिक रुप से सबल बनाने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. इसी कड़ी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा हाल ही में किसान ऋण पोर्टल (Kisan Rin Portal) लॉन्च किया है. इसके माध्यम से किसानों को आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) पर ऋण मिल जाएगा. इसके माध्यम से किसानों को सब्सिडी के साथ लोन की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही, केंद्र सरकार के द्वारा घर-घर किसान क्रेडिट कार्ड अभियान की शुरूआत की गयी है. यह अभियान इस साल के अंत तक चलायी जाएगी. घर-घर किसान क्रेडिट कार्ड अभियान को डिजिटल भी चलाया जाएगा. इसमें बैंक, पंचायत और जिला प्रशासन एक साथ मिलकर काम करेंगे. पीएम किसान (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थी को अगले तीन महीनों में किसान क्रेडिट कार्ड दे दिया जाए.

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) एक विशेष प्रकार की ऋण प्राप्ति पत्रिका है जो भारतीय किसानों को वित्तीय संबंधों के लिए सुविधा प्रदान करती है. यह ऋण किसानों को उनके कृषि उत्पादक और नौकरी संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सहायक होता है. इसका उद्देश्य किसानों को विभिन्न कृषि से जुड़ी गतिविधियों के लिए वित्तीय समर्थन प्रदान करना है. किसान क्रेडिट कार्ड की योजना भारत के विभिन्न वित्तीय संस्थाओं जैसे बैंकों और कृषि विपणन कंपनियों द्वारा चलाई जाती है. इसके तहत विभिन्न अनुदान या ऋण की श्रेणियां होती हैं, जो किसानों को उनकी आवश्यकताओं के आधार पर प्रदान की जाती हैं. सरकार ने वर्ष 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की थी. इसमें किसानों को 4 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से लोन मिलता है. ये श्रेणियां जैसे कि बीज, उर्वरक, शस्त्र-औषधि, यंत्र, बिजली आदि शामिल हो सकती हैं. बहुत सारे किसान क्रेडिट कार्डों के तहत, र्यातभराई और उचित समय पर लाभांतर भुगतान के लिए विशेष योजनाएं हो सकती हैं. किसान क्रेडिट कार्ड के तहत दिए गए ऋणों के लिए एक सीमित समय की स्वीकृति होती है, जो सामान्यत: एक वार्षिक आधार पर होती है.

पीएम किसान की 15वीं किस्त आएगी जल्द

भारत सरकार जनता के कल्याण और लाभ के लिए समय-समय पर नयी-नयी योजनाएं लॉन्च करती है. इसके साथ ही सरकार कुछ पुरानी योजनाओं में बदलाव कर उन्हें और बेहतर बनाने की कोशिश भी करती है. इन योजनाओं के जरिये समाज के जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाने की काेशिश की जाती है. किसी योजना में आर्थिक मदद की जाती है, तो किसी योजना के जरिये जरूरत का कोई सामान दिया जाता है. देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा ऐसी ही एक योजना चलायी जाती है. इसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना के तहत किसानों के खाते में 3 किस्तों में हर 4 महीने के अंतराल पर यानी साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है. अब तक किसानों को 14वीं किस्त के पैसे मिल चुके हैं और अब सबको 14वीं किस्त का इंतजार है. प्रधानमंत्री मोदी देशभर के योग्य किसानों को पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी DBT के जरिये दो-दो हजार रुपये सीधे किसानों के खाते में भेजेंगे.

लाभुकों की सूची में नाम होना है जरूरी

पीएम किसान स्कीम को लेकर अपडेट यह है कि भूलेखों के सत्यापन के चलते 14वीं किस्त जारी होने में समय लग रहा है. अब भी कई राज्यों में यह प्रकिया चल रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान इस योजना के लिए अयोग्य पाये जा रहे हैं. आपको बता दें कि 14वीं किस्त के दौरान भी बड़ी संख्या में लोगों के नाम इस लिस्ट से हटाये गए थे. पीएम किसान स्कीम के लाभुकों की सूची (PM Kisan 14th Installment Beneficiary List 2023) में आपका नाम है या नहीं, यह आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर आसानी से आप चेक कर सकते हैं.

लाभुकों की सूची में ऐसे चेक करें अपना नाम

  • पीएम किसान स्कीम के लाभुकों की सूची में आपका नाम है या नहीं, यह देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है

  • यहां Farmers Corner के सेक्शन में जाकर Beneficiary List पर क्लिक करना है

  • किसानों को अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज कराना है

  • इसके बाद अापको Get Report पर क्लिक करना है

  • अब जो लिस्ट आपके सामने आयी है, उसमें अपना नाम देख सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें