PM Kisan Yojana: जल्द खाते में आ सकती है 13वीं किस्त, अबतक नहीं किया तो करा लें यह जरूरी काम

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत सभी लाभुकों को हर साल 6 हजार रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है. यह रकम 2 हजार रुपये की किस्तों में लाभुकों के खातों में साल में तीन बार डाला जाता है. उम्मीद की जारी है कि

By Pritish Sahay | February 2, 2023 7:59 PM
an image

PM Kisan 13th Installment Latest Update: अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pm Kisan 13th Installment) की रकम का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि अब आपके इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही हैं. केन्द्र की मोदी सरकार कभी भी आपके खाते में योजना (PM Sisan Samman Nidhi) की रकम डाल सकती है. सम्मान निधि की इस बार 13वीं किस्त किसानों के खाते में आने वाली है. ऐसे में अगर आप भी योजना के लाभुक हैं तो एक बार जरूर सुनिश्चित करे लें कि कही कोई कमी तो नहीं रह गई है.

रकम पाने के लिए जरूरी है ई-केवाईसी: अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए यह जरूरी है कि आप ई-केवाईसी (e-KYC) जरूर से करवा लें. क्योंकि अगर आपने अब तक केवाईसी नहीं करवाया है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Sisan Samman Nidhi) की रकम पहुंचे तो आप ई-केवाईसी को जरूर करवा लें. अब आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर भी ई-केवाईसी कर सकते हैं.

भू-सत्यापन कराना भी बेहद जरूरा: अगर आप 13वीं किस्त (PM Sisan Samman Nidhi) की आस लगाए बैठे है तो ई-केवाईसी के अलावा आपको भू-सत्यापन का काम भी जल्द से जल्द करा लेना चाहिए. केन्द्र सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि जो लाभार्थी भू-सत्यापन नहीं करवाएगा उसके किस्त के पैसे अटक सकते हैं. ऐसे में अपने नजदीकी कृषि कार्यालय जाकर आप  इसलिए आप भी-सत्यापन करा सकते हैं.

Also Read: न संभला ब्रिटेन तो बन जाएगा जोशीमठ! समंदर में तैरते नजर आएंगे हजारों घर, जानें कैसे

गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत सभी लाभुकों को हर साल 6 हजार रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है. यह रकम 2 हजार रुपये की किस्तों में लाभुकों के खातों में साल में तीन बार डाला जाता है. बता दें कि पिछले साल पीएम किसान योजना (PM Sisan Samman Nidhi) की किस्त 1 जनवरी को जारी की गई थी. हालांकि इस बार जनवरी महीना पार हो गया. यहां तक की वित्त वर्ष 2023-24 का बजट भी आ गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फरवरी में सरकार आपके खाते में रकम डाल सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version