-
पीएम किसान योजना की 8वीं किस्त जल्द भेजेगी सरकार
-
योजना में गड़बड़ी के चलते पुरानी व्यवस्था में होगा बदलाव
-
फायदा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना बेहद आसान
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना या पीएम किसान योजना के तहत केंद्र की मोदी सरकार देश के किसानों को आर्थिक सहयोग के तौर पर सालाना 6000 रुपये प्रदान करती है. सरकार की ओर से उनके खाते में हर चौथे महीने पर 2000 रुपये की एक किस्त क्रेडिट कर दी जाती है. पीएम किसान योजना के तहत सरकार अब तक 7 किस्त का पैसा भेज चुकी है और अब जल्द ही 8वीं किस्त भेजी जा सकती है.
खबर ये है कि सरकार पीएम योजना की पुरानी व्यवस्था में कुछ बदलाव करने जा रही है. मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, अब पीएम किसान योजना का लाभ अब उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके खुद के नाम पर खेत होगा. उन किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा, जो अपनी पुश्तैनी जमीन में हिस्सेदारी रखते हैं. बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से जारी होने वाली 8वीं किस्त में कई रजिस्टर्ड किसानों के पैसे अटक सकते हैं.
योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार उठा रही कदम
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में शुरू हुई इस योजना में बीते कुछ समय में कुछ गड़बड़ियां पाई गईं, जिसे सरकार ने सुधारने का फैसला किया है. सरकार ने इस योजना में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया है. पीएम किसान योजना में नए रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को अब आवेदन फॉर्म में अपनी जमीन का प्लाट नंबर भी बताना होगा. हालांकि, नए नियमों का प्रभाव योजना से जुड़े पुराने लाभार्थियों पर नहीं पड़ेगा.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की ये है प्रक्रिया
पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना काफी आसान है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया घर बैठे भी पूरी की जा सकती है. इसके अलावा, पंचायत सचिव, पटवारी या स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है. इतना ही नहीं, आप चाहें तो खुद भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ऐसे करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
-
पीएम किसान योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्टेशन के लिए आपको उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
-
अब Farmers Corner पर जाइए.
-
यहां आपको New Farmer Registration के विकल्प पर क्लिक कीजिए.
-
इसके बाद आधार नंबर डालना होगा.
-
इसके साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा.
-
इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी.
-
साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी.
-
इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.