Loading election data...

PM Kisan 14th Installment: पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का ताजा अपडेट, जानिए खाते में कब आ रही रकम

PM Kisan 14th Installment: उम्मीद की जा रही है कि किसानों के खाते पीएम किसान योजना की रकम इसी महीने की 15 तारीख तक आ जाएगी. हालांकि योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने अपना ई-केवाईसी करा लिया है.

By Pritish Sahay | July 10, 2023 2:43 PM

PM Kisan 14th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार योजना के लाभार्थी किसान बेसब्री से कर रहे हैं. किसान इंतजार कर रहे हैं कि उनके खाते में योजना की रकम कब आएगी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो योजना की रकम किसानों के खाते में 15 जुलाई तक आ सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी महीने में किसानों के खाते में 13वीं किस्त के पैसे डाले गये थे.

जरूरी है ई-केवाईसी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उम्मीद की जा रही है कि किसानों के खाते पीएम किसान योजना की रकम इसी महीने की 15 तारीख तक आ जाएगी. हालांकि योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने अपना ई-केवाईसी करा लिया है. जाहिर है केन्द्र सरकार ने किसान सम्मान निधि पाने के लिए  ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. अगर किसी किसान ने ई-केवाईसी नहीं कराया है तो योजना की रकम उसके खाते में नहीं आएगी. अगर आपका भी ई-केवाईसी नहीं हुआ है तो आप ऑनलाइन या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप घर बैठे ई-केवाईसी कैसे करा सकते हैं.

कैसे करें ई-केवाईसी अपडेट
अगर आपने अभी तक अपना ई-केवाईसी अपडेट नहीं किया है तो सबसे पहले आप पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें. इसके बाद वेबसाइट के होमपेज की दाईं तरफ दिए गए ईकेवाईसी ऑप्शन पर विकल्प कर दें. अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड को फिल कर दें साथ ही सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. जो विकल्प आएगा उसपर आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज कर दें. जो ओटीपी आएगा उसे फिल कर दें.

14 वीं किस्त के लिए आवेदन कैसे करें
अगर आप किसान हैं और पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की आधाकिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर क्लिक करें. इसके बाद न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर दें. भाषा को चुन लें. आप शहरी क्षेत्र के किसान हैं तो Urban Farmer Registration और अगर ग्रामीण हैं तो Rural Farmer Registration को चुन लें. इसके बाद आधार नंबर, फोन नंबर, राज्य को सेलेक्ट करें. यहां अपनी जमीन का विवरण भर दें. अपने सहायक दस्तावेज अपलोड करें और सेव कर से ऊपर क्लिक करें. इसके बाद एक कैप्चा कोड आएगा. कैप्चा फिल करने के बाद गेट ओटीपी पर जाकर सबमिट कर दें. 

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version