Loading election data...

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगी अटकी हुई किश्त

PM Kisan Yojana: वैसे तो देश भर में अगस्त-नवंबर की 2000 रुपये की लाखों किसानों की किस्त अभी लटकी हुई है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के 1751736 किसान हैं, जबकि 3388 किसानों का पेमेंट फेल हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2021 1:07 PM
an image

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाखों किसानों को लाभ मिल रहा है. इन किसानों के लिए अब बड़ी खुशखबरी है. कई राज्यों में किसानों को मिलने वाला यह लाभ अटका हुआ है. अब इसे लेकर रास्ता निकाल लिया गया है. खासकर उन किसानों के लिए, जो उत्तर प्रदेश के हैं.

वैसे तो देश भर में अगस्त-नवंबर की 2000 रुपये की लाखों किसानों की किस्त अभी लटकी हुई है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के 1751736 किसान हैं, जबकि 3388 किसानों का पेमेंट फेल हो गया है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना लागू नहीं होना अफसोसजनक, केरल में शुरू हो एपीएमसी मंडियां : नरेंद्र मोदी

देशभर के किसानों की अगस्त- नवंबर की 2000 रुपये की लाखों किसानों की किस्त अभी भी अटकी हुई है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या पश्चिम बंगाल के किसानों की है. पश्चिम बंगाल के 1751736 किसान इनमें से 3388 किसानों का पेमेंट फेल हो गया था.

दूसरे नंबर पर ओडिशा है. यहां के 1057251 किसानों की पेमेंट रुकी हुई है. तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के 658376 किसानों है जिनकी किस्ट अटकी है. इस बार पेमेंट फेल होने वाले लाभार्थियों की सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश के किसानों की है.

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi 2021: कहीं अटक ना जाए पीएम किसान की अगली किस्त, जान लें ये जरूरी बात

उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों के इस किश्त को लेकर गंभीर है अब इन समस्याओं पर काम कर रही है.उत्तर प्रदेश कृषि विभाग राज्य के सभी जिलों में आज यानी 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक ‘पीएम किसान समाधान दिवस’ आयोजित किया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से इनवैलिड आधार और आधार के अनुसार नाम सही कराया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version