PM Kisan Scheme: अटक सकती है 14वीं किस्त! चेक कर लें स्टेटस, कहीं यह अपडेट तो नहीं आया
13वीं किस्त के तहत केंद्र सरकार ने देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में करीब 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम डाली. किसानों को अब 14वीं किस्त का इंतजार है. लेकिन 14 किस्त के लिए जरूरी है कि आप एक बार अपना स्टेटस चेक कर लें कि कहीं आपके पास योजना से जुड़ा कोई अपडेट तो नहीं आया है.
पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त लगभग सभी किसानों के खातों में आ गई है. अब किसानों को 14 वीं किस्त का इंतजार है. 13 वीं किस्त मोदी सरकार ने फरवरी के आखिरी सप्ताह में किसानों के खाते में क्रेडिट की थी. होली से पहले मिली सौगात से किसानों की खुशी दोगुनी हो गई थी. वहीं, 13वीं किस्त के बाद अब किसान अपने 14 वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन 14 किस्त के लिए जरूरी है कि आप एक बार अपना स्टेटस चेक कर लें कि कहीं आपके पास योजना से जुड़ा कोई अपडेट तो नहीं आया है.
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार साल में तीन बार किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये के तीन किस्त डालती है. यानी किसानों के खाते में सरकार साल के 6 हजार रुपये डालती है. छोटे किसानों को आर्थिक सहायता करने के लिए सरकार यह योजना चला रही है. 13वीं किस्त के तहत केंद्र सरकार ने देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में करीब 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम डाली. किसानों को अब 14वीं किस्त का इंतजार है.
कब आएगी 14वीं किस्त की रकम: 13वीं किस्त मिलने के बाद किसान अब 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि 13वीं किस्त सरकार ने साल 2023 फरवरी के अंतिम सप्ताह में जारी की थी. इससे पहले साल 2022 के अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किए गए थे. वहीं, 11वीं किस्त के पैसे मई 2022 में जारी किए गये थे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार अप्रैल से लेकर मई के आखिरी सप्ताह के बीच 14 वीं किस्त के पैसे जारी किए जा सकते हैं.
किसान ऐसे चेक करें अपना स्टेटस: स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर क्लिक करें. इसके बाद आपको स्क्रीन पर बेनिफिशियरी स्टेटस वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर आप क्लिक कर दें. अपने रजिस्ट्रेशन नंबर मोबाईल नंबर दर्ज कर दें. आपके स्क्रीन कर एक कैप्चा कोड आएगा, इसे भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें. इसके बाद स्क्रीन पर आपका स्टेटस आ जाएगा. अब स्टेटस के सामने ई केवाईसी, लैंड सीडिंग और पात्रता के आगे अगर यस लिखा है तो निश्चिंत हो जाएं 14वीं किस्त आपके खाते में आएगी, लेकिन अगर तीनों में से किसी के आगे नो लिखा तो आपका पैसा अटक सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.