PM Kisan Yojana: थोड़ा इंतजार और! किसानों के खाते में आयेगी 13वीं किस्त, इन लोगों का अटक सकता है पैसा
PM Kisan Yojana Updates: रिपोर्ट्स के अनुसार, मोदी सरकार दिसंबर महीने के आखिरी या जनवरी के पहले हफ्ते में पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त किसानों के खातों में डाल सकती है. हालांकि, यह आधिकारिक घोषणा नहीं है. लाभार्थियों को इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है-
PM Kisan Yojana : देश भर के किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. अन्नदाता किसान बंधुओं के लिए मोदी सरकार की इस बड़ी योजना के तहत 12वीं किस्त अक्टूबर में रिलीज हुई थी. अब किसान भाइयों को 13वीं किस्त का इंतजार है. पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त कब मिलेगी (pm kisan yojana ki 13vi kist kab milegi), इसका आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि सरकार किसानों को नये साल पर बड़ा तोहफा दे सकती है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में पीएम किसान की 13वीं किस्त लाभार्थियों के खाते में भेजी जा सकती है.
पीएम किसान योजना क्या है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान योजना यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक लाभकारी योजना है. केंद्र की मोदी सरकार किसान वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए यह योजना चलाती है. इसके तहत मोदी सरकार किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है. यह रकम 2000 – 2000 की तीन किस्तों में किसानों के खातों में सरकार की ओर से डाली जाती है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब तक किसानों के खातों में 12 किस्त डाल चुकी है. पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का किसान अब इंतजार कर रहे हैं.
Also Read: Old Pension Scheme पर मोदी सरकार ने संसद में कह दी यह बड़ी बात, सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर
पीएम किसान का पैसा कैसे अटक सकता है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अगर आप भी लाभार्थी हैं और आपको पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का इंतजार है, तो हम आपको बता दें कि कुछ बातें हैं जिनका ध्यान आपको रखने की जरूरत है. अगर आपको इस योजना का लाभ लेना है, तो कुछ गलतियों से बचने की जरूरत है जिसकी वजह से आपके पैसे अटक सकते हैं. आइए फटाफट जान लेते हैं कि वे कौन-सी गलतियां हैं-
अगर आप चाहते हैं कि पीएम किसान की सभी किस्तों के पैसे आपके खाते में आते रहें, तो इसके लिए सबसे पहले ई-केवाईसी जरूर करवा लें. आप पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in से या फिर अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी ई-केवाईसी करा सकते हैं.
पीएम किसान योजना के तहत यदि आप चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ आगे मिलता रहे, तो आपको इसके लिए भू-सत्यापन करवाने की जरूरत है. पीएम किसान योजना के हर एक लाभार्थी के लिए भू-सत्यापन कराना आवश्यक है.
पीएम किसान की 13वीं किस्त कब आयेगी?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की अब तक 12 किस्तें केंद्र की मोदी सरकार पात्र किसानों के बैंक खाते में डाल चुकी है. ऐसे में लाभार्थियों को अब 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह या जनवरी के पहले हफ्ते में लाभार्थियों के खाते में सरकार 13वीं किस्त डाल सकती है. वैसे इस बात की आधिकारिक तौर पर घोषणा अब तक नहीं हुई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.