PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत किसानों के लिए खुशखबरी है. वह यह कि उनके खाते पीएम किसान योजना की 8वीं किस्त का पैसा जल्द ही आने वाला है. इस योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में सीधा पैसा भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही फंड जारी करने वाले हैं. कहा यह जा रहा है कि अप्रैल महीने के अंत तक किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के पैसे भेज दिए जाएंगे.
अभी हाल ही में कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि इस महीने के अंत तक 20 से 25 तारीख के बीच 2-2 हजार रुपये की किस्त सभी किसानों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह निरंतर चलने वाली योजना है. काफी समय से किसानों को पैसा दिया जा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि इस बार एक साथ करीब 10 करोड़ किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. मंत्रालय अपनी ओर से सारा काम लगभग पूरा कर चुका है.
पीएम किसान योजना के तहत सालाना 65 हजार करोड़ रुपये का बजट है. यह पैसा साल में तीन बार में जारी किया जाता है. दिसंबर 2020 से मार्च 2021 तक 9,92,12,971 किसानों के बैंक खातों में पैसा भेजा चुका है. पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2020 को 9 करोड़ किसानों के लिए एक साथ पैसा जारी किया था. बाकी लोगों का जैसे-जैसे वेरिफिकेशन होता गया, उनके खातों में पैसा भेजा गया. किसानों बैंक खाते में आने वाला पीएम किसान की 8वीं किस्त का पैसा तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।
-
सरकार की इस योजना का केंद्र या राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारी को लाभ नहीं मिलेगा, चाहे उनके पास खेती लायक जमीन ही क्यों न हो.
-
प्रोफेशनल, डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर एकाउंटेट, वकील और आर्किटेक्ट योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे.
-
मेयर या जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, विधान पार्षद, लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.
-
ऐसे किसान जो भूतपूर्व या वर्तमान में संवैधानिक पदधारक हैं, वर्तमान या पूर्व मंत्री हैं उन्हें भी इसका फायदा नहीं मिलेगा.
-
पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर भुगतान करने वाले किसानों को फायदा नहीं मिलेगा.
-
हर महीने 10 हजार रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को भी लाभ नहीं.
-
सालाना 6000 रुपये वाली स्कीम का फायदा लेने के लिए कृषि योग्य जमीन का होना जरूरी है.
-
पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/)पर क्लिक करें.
-
इसके बाद दाई तरफ आपको ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन मिलेगा.
-
अब आप Beneficiary status पर क्लिक कीजिए. एक नया पेज खुलेगा.
-
इसमें आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या फिर मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प चुनिए.
-
इनमें से किसी एक के जरिए आप अपना स्टेटस देख सकते हैं.
-
आपको किस्त के हिसाब से पूरी जानकारी मिलेगी.
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.