PMJAY-MA Yojana: देश में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य समस्या होने पर इलाज में पैसे के अभाव से कोई बाधा न पहुंचे इसके लिए केन्द्र सरकार कई योजनाओं का क्रियान्वयन करती है. इसी कड़ी में मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना भी सुरू की है. इस स्कीम के तहत केन्द्र सरकार मरीजों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा देती है. पीएम मोदी ने आज यानी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में पीएमजेएवाई-एमए योजना आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में PMJAY-MA योजना आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। pic.twitter.com/ASimLWviJT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2022
गौरतलब है कि आयुष्मान पीवीसी कार्ड को गुजरात में पीएमजेएवाई-एमए योजना के तहत 50 लाख से अधिक लाभार्थियों के बीच बांटा जाएगा. बता दें, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए केंद्र की पीएमजेएवाई योजना को 2019 में गुजरात के मुख्यमंत्री अमृतम (MA) और मुख्यमंत्री अमृतम वात्सल्य (MAV) स्वास्थ्य योजनाओं के साथ जोड़ा गया था. यानी राज्य योजनाओं के सभी लाभार्थी पीएमजेएवाई-एमए कार्ड प्राप्त करने के पात्र हो गये हैं.
राज्य सरकार ने कहा कि दो योजनाओं के एकीकरण के बाद से गुजरात में 1.58 करोड़ लाभार्थियों को पीएमजेएवाई-एमए कार्ड जारी किए गए. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि सितंबर 2021 से अब तक मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 50 लाख से अधिक कार्ड जारी किए जा चुके हैं. इन लाभार्थियों को नए मुद्रित आयुष्मान पीवीसी कार्ड दिए जाएंगे.
सरकारी वेबसाइट के अनुसार, आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है इसके तहत प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा के रुप में दिया जाता है.
Also Read: राहुल गांधी रोक दें भारत जोड़ो यात्रा, जानें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने क्यों कही ये बात
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.