16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को पीएम मोदी का तोहफा, पीएम किसान की 18वीं किस्त का पैसा जारी, चेक करें खाता

PM Kisan: केंद्र सरकार की ओर से देश के किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर पीएम किसान योजना के तहत साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये पैसे तीन किस्तों में जारी किए जाते हैं. किसानों को प्रत्येक चार महीने पर 2000 रुपये दिए जाते हैं.

PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) की 18वीं किस्त का पैसा जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने वाशिम में कृषि और पशुपालन से संबंधित कई पहलों का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त भी जारी की. इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय ग्रामीण विकास और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस अवसर पर मौजूद रहे थे.

डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में भेजा गया पैसा

केंद्र सरकार की ओर से देश के किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर पीएम किसान योजना के तहत साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये पैसे तीन किस्तों में जारी किए जाते हैं. किसानों को प्रत्येक चार महीने पर 2000 रुपये दिए जाते हैं. प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पीएम किसान का पैसा जारी किए जाने के बाद देश के करीब 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये डीबीटी के जरिए क्रेडिट कर दिए गए हैं. दशहरा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 9.4 करोड़ किसानों को पैसा भेजकर तोहफा दिया है.

अब तक 3.45 लाख करोड़ रुपये वितरित

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशुपालक एवं किसान सम्मान समारोह में पीएम किसान का पैसा जारी किया. इस कार्यक्रम में देश भर के करीब 2.5 करोड़ किसान वेबकास्ट के माध्यम से शामिल हुए. इनमें 732 कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), एक लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और पांच लाख कॉमन सर्विस सेंटर शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी इसी कार्यक्रम में पीएम किसान की 18वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे. पीएम-किसान की 18वीं किस्त जारी होने के साथ ही इस योजना के तहत कुल वितरण 3.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा. इससे 9 करोड़ से अधिक किसानों को सहायता मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: देश का सबसे बड़ा निवेशक कौन, जिसके पास है 43 लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति?

ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

  • अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं तो आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा.
  • यहां पर आपको ‘Know your status’ वाले ऑप्शन पर क्लिक होगा.
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है, अगर ये नहीं है तो ‘Know your registration’ पर क्लिक कर ये जान लें और फिर रजिस्ट्रेशन नंबर भर दें.
  • फिर स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को यहां भर दें.
  • कैप्चा कोड भरने के बाद आपको ‘गेट डिटेल’ वाला बटन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपका स्टेटस नजर आ जाएगा.
  • आप ये देख जान पाएंगे कि आपको किस्त का लाभ मिले सकता है या नहीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें