CII की सालाना बैठक में पीएम मोदी ने ब्रांड इंडिया को बढ़ाने का दिया मंत्र, पढ़िए 10 बड़ी बातें

CII Annual meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की सालाना बैठक को ऑनलाइन संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 'ब्रांड इंडिया' को बढ़ावा देने का मंत्र दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 7:35 PM

CII Annual meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की सालाना बैठक को ऑनलाइन संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ‘ब्रांड इंडिया’ को बढ़ावा देने का मंत्र दिया. इसके साथ ही, उन्होंने देश में मैन्युफैक्चरिंग की स्पीड बढ़ाने के लिए सरकार इंडस्ट्री के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार इंडस्ट्रियल एक्टिविटी को तेज करने और देश हित में जोखिम उठाने तक को तैयार है. आइए, पढ़ते हैं प्रधानमंत्री मोदी की 10 बड़ी बातें…

पढ़ें 10 बड़ी बातें

  1. प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडियन इकोनॉमी दोबारा तेजी से आगे बढ़ रही है और विभिन्न क्षेत्रों में नये अवसर सृजित हो रहे हैं. प्रधानमंत्री ने इस दौरान इंडस्ट्री से देश में मैन्युफैक्चरिंग को गति देने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि हमें आपकी (इंडस्ट्री) भागीदारी के साथ ब्रांड इंडिया को आगे बढ़ाना है, मैं आपके लिये हमेशा खड़ा रहा हूं और खड़ा रहूंगा.

  2. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार कारोबार सुगमता के लिए सुधारों को तेजी से आगे बढ़ा रही है और महामारी के दौरान भी हमने इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

  3. उन्होंने कहा कि हमने हाल में कंपनी कानून में बदलाव कर कई प्रावधानों को अपराध की कैटेगरी से हटाया. श्रम सुधारों पर ध्यान दिया जा रहा है.

  4. मोदी ने कहा कि हमने संसद के मौजूदा सत्र में अतीत की गलतियों को सुधारते हुए पूर्व तिथि से कर लगाने के कानून को समाप्त किया. इससे उद्योग के बीच भरोसा बढ़ेगा.

  5. उन्होंने कहा कि भारत में आज प्रतिस्पर्धी कर व्यवस्था है, कारोबार सुगमता में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. सुधारों का ही नतीजा है कि देश में रिकॉर्ड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आ रहा है.

  6. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सुधारों को बाध्यता के तहत नहीं बल्कि एक भरोसे और मजबूती के साथ आगे बढ़ा रहे हैं.

  7. उन्होंने कहा कि देश में आज हर क्षेत्र में आत्मविश्वास बढ़ रहा है. स्टार्टअप देश की पहचान बन रहे हैं और आज देश में 60 ‘यूनिकार्न’ हैं. इनमें से 21 तो पिछले कुछ माह के दौरान ही इस स्तर पर पहुंचे हैं.

  8. मोदी ने कहा कि आज भारत के युवा जब मैदान में उतरते हैं, तो उनमें हिचक नहीं होती. वे मेहनत करना चाहते हैं, वे जोखिम लेना चाहते हैं, वे नतीजे लाना चाहते हैं.

  9. मोदी ने कहा कि भारत में आर्थिक वृद्धि को गति देने के शानदार अवसर हैं और उद्योग जगत को इसका लाभ उठाना चाहिए.

  10. उन्होंने कहा कि आज स्थिति तेजी से बदल रही है. आज देशवासियों की भावना, भारत में बने उत्पाद के साथ है. कंपनी भारतीय हो ये जरूरी नहीं, लेकिन आज हर भारतीय भारत में बने उत्पाद को अपनाना चाहता है.

Next Article

Exit mobile version