केरल के 11 जिलों से होकर गुजरेगी Vande Bharat Express, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से की बात

Vande Bharat Express: पीएम नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम पिनाराई विजयन और सांसद शशि थरूर भी मौजूद थे.

By Pritish Sahay | April 25, 2023 12:24 PM

Vande Bharat Express: केरल के लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. आज यानी मंगलवार (25 अप्रैल) को प्रदेश के लोगों को पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम पिनाराई विजयन और सांसद शशि थरूर समेत कई और लोग तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.

केरल को करोड़ों की सौगात: गौरतलब है कि पीएम मोदी अपने केरल दौरे में राज्य को करोड़ों रुपये की सौगात दी है. पीएम मोदी जब तिरुवनंतपुरम पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान तिरुवनंतपुरम में पीएम मोदी ने एक रोड शो भी किया. रौड शो के दौरान सड़क के दोनों किनारों पर खड़े लोगों का पीएम मोदी ने अभिवादन किया. इसके बाद पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पीएम मोदी ने की बच्चों से बात: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी ने ट्रेन की एक कोच के अंदर स्कूली बच्चों के एक समूह के साथ बातचीत की. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी ट्रेन के अंदर छात्रों के साथ बातचीत करते हुए मोदी के साथ मौजूद थे. बच्चों ने इस दौरान मोदी को उनके द्वारा बनाई गई प्रधानमंत्री और वंदे भारत एक्सप्रेस की पेंटिंग भी दिखाईं.

वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम और रूट: यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम के अलावा कुल 11 जिले कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, थ्रिसुर, तिरूर, पालक्काड़, पतनमतिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड से होकर गुजरेगी. कासरगोड-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 26 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे कासरगोड से छूटेगी जबकि ये तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सेम डे रात के 10 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं इस ट्रेन की वापसी को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-कासरगोड वंदे भारत 28 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से शाम को 5 बजकर 20 मिनट पर छूटेगी और ये रात के 1 बजकर 25 मिनट पर कासरगोड पहुंच जाएगी.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: कर्नाटक और तमिलनाडु में रियल स्टेट डेवलपर के खिलाफ IT की रेड, खंगाले जा रहे दोनों कंपनियों के कागजात

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version