20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

76वें स्वतंत्रता दिवस : PM Modi ने भारत को विकसित देश बनाने का लिया प्रण, आर्थिक विकास के बताए मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान में निजी क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि भारत दुनिया के लिए विनिर्माण कर सकता है. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए इसे जनांदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का भी आह्वान किया.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को लाल किले के प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण करने के बाद देश को आगामी 25 वर्षों में विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. इस दौरान उन्होंने देश के आर्थिक विकास के मंत्र भी बताए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को अगले 25 साल में विकसित देश बनाने के लिए आत्मनिर्भरता राष्ट्र में निजी क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र किया.

देश के विकास के लिए पांच प्रण

आगामी 25 वर्षों के दौरान भारत के आर्थिक विकास का खाचा खींचते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश दुनिया के लिए विनिर्माण कर सकता है. प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 25 साल की यात्रा देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने इस ‘अमृत काल’ में विकसित भारत के साथ गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य पालन के ‘पांच प्रण’ का आह्वान किया.

आत्मनिर्भर भारत को जनांदोलन बनाने पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान में निजी क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि भारत दुनिया के लिए विनिर्माण कर सकता है. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए इसे जनांदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का भी आह्वान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत विनिर्माण के क्षेत्र में इतिहास बना रहा है. अंतरिक्ष से लेकर ड्रोन विनिर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में ‘उत्पादन आधारित प्रोत्साहन’ (पीएलआई) योजना से हम दुनिया में विनिर्माण के प्रमुख केंद्र बन रहे हैं.लोग ‘मेक इन इंडिया’ के लिये भारत आ रहे हैं.

Also Read: पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ ऐलान-ए-जंग, भारतवासियों से मांगा साथ
प्राकृतिक खेती पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छोटे किसानों, छोटे कामगारों और कारोबारियों का सामर्थ्यवान होना सक्षम भारत की गारंटी है. प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक खेती पर जोर देते हुए कहा कि यह भारत को नई शक्ति देगी और हरित रोजगार सृजन के साथ रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे. उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों, रेहड़ी-पटरी वालों और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वालों को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे औद्योगिक वृद्धि को गति मिलेगी. प्रधानमंत्री कहा कि सेमीकंडक्टर के उत्पादन, 5जी और आप्टिक फाइबर से शिक्षा, स्वास्थ्य को गति मिली है और आम लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि 5जी और चिप विनिर्माण के साथ हम डिजिटिल इंडिया के जरिये जमीनी स्तर पर व्यापक बदलाव ला रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें