अयोध्या समेत 16 जगहों पर बनेगी सोलर सिटी : PM Modi
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के गरीब, दलित और वंचित वर्ग को विश्वास है कि हमारा तीसरा कार्यकाल उनके सम्मान के जीवन की गारंटी बनेगा. 140 करोड़ भारतीय भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 16 सितंबर 2024 को गुजरात के गांधीनगर में चौथे वैश्विक अक्षय ऊजा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इन्वेस्ट) के उद्घाटन अवसर पर कहा कि हम अयोध्या और 16 दूसरे स्थानों को आदर्श सौर शहरों के तौर पर विकसित करने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की विविधता, पैमाने, क्षमता, संभावना और प्रदर्शन सभी अद्वितीय हैं. इसीलिए मैं कहता हूं कि वैश्विक अनुप्रयोगों के लिए भारतीय समाधान है. और दुनिया भी इसे समझ रही है. केवल भारतीय ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया सोचती है कि भारत 21वीं सदी का सबसे अच्छा दांव है.
100 दिनों में 12 नए औद्योगिक शहर बनाने का फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 100 दिनों में 12 नए औद्योगिक शहर बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा, 8 हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है और 15 से अधिक नई मेड इन इंडिया सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनें शुरू की गई हैं. उन्होंने कहा कि हमने शोध को बढ़ावा देने के लिए 1 ट्रिलियन रुपये का अनुसंधान कोष बनाया है. हमारा उद्देश्य उच्च प्रदर्शन वाले जैव विनिर्माण को बढ़ावा देना है. इसके लिए बायो-ई3 नीति को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण (वीजीएफ) शुरू किया गया है. हम इस पर 7000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने जा रहे हैं. भारत 31,000 मेगावाट जलविद्युत उत्पादन के लिए काम कर रहा है और इसके लिए 12,000 करोड़ रुपये से अधिक स्वीकृत किए गए हैं.
गरीब, दलित और वंचित वर्गों को जीवन की गारंटी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के गरीब, दलित और वंचित वर्ग को विश्वास है कि हमारा तीसरा कार्यकाल उनके सम्मान के जीवन की गारंटी बनेगा. 140 करोड़ भारतीय भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं. यह कोई अकेली घटना नहीं है. यह एक बड़े विजन और मिशन का हिस्सा है. यह 2047 तक भारत को विकसित बनाने की हमारी कार्ययोजना का हिस्सा है. हमारी योजना का ट्रेलर हमारे तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में लिए गए निर्णयों में दिखाई देता है.
इसे भी पढ़ें: लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर घटेगी GST रेट? जीओएम करेगा फैसला
पीएम मोदी ने की श्री सोमनाथ ट्रस्ट बैठक की अध्यक्षता
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की एक बैठक की अध्यक्षता की. पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ओर जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में यह ट्रस्ट विश्व विख्यात सोमनाथ मंदिर का कामकाज संभालता है. प्रधानमंत्री मोदी इस ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं. इसमें बताया गया है कि यह बैठक रविवार रात को राजभवन में हुई और प्रधानमंत्री ने ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. पीएम मोदी ने एक्स (पुराना ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि गांधीनगर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की. हमने श्रद्धालुओं के अनुभव और विभिन्न सुविधाओं को और बेहतर बनाने के तरीकों का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें: FASTag पर मंडरा रहा खतरा, नितिन गडकरी का बड़ा प्लान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.