22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्यमी भारत में बोले पीएम मोदी – देश में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग का टर्नओवर एक लाख करोड़ के पार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'उद्यमी भारत' कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा भी मौजूद रहे.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि देश में पहली बार खादी एवं ग्रामोद्योग का सालाना टर्नओवर एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए संभव हुआ, क्योंकि गांवों में हमारे छोटे-छोटे उद्यमियों और हमारी बहनों ने बहुत परिश्रम किया है. उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्षों में खादी की बिक्री 4 गुणा बढ़ी है. प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा भी मौजूद रहे. इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘राइजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (आरएएमपी), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और अन्य सुविधाओं का शुभारंभ किया.

एमएसएमई को सशक्त होना बेहद जरूरी

दिल्ली के विज्ञान भवन उद्यमी भारत कार्यक्रम में आगंतुकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कहने के लिए आप लोग सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम हैं, लेकिन 21वीं सदी का भारत जिस ऊंचाई को प्राप्त करेगा. उसमें आप लोगों की भूमिका अहम है. भारत का निर्यात बढ़े हैं, भारत के प्रोडक्ट नए बाजार में पहुंचे हैं. इसके लिए देश के एमएसएमई सेक्टर का सशक्त होना जरूरी है.

एमएसएमई के विस्तार पर जोर

उन्होंने आगे कहा कि एमएसएमई सेक्टर का विस्तार करने पर अभूतपूर्व बल दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आज अनेक नई योजनाएं शुरू की गईं हैं. यह योजनाएं एमएसएमई सेक्टर की गुणवत्ता और तरक्की से जुड़ी हैं. उन्होंने कहा कि एमसएमई सेक्टर को मजबूती देने के लिए पिछले आठ साल में हमारी सरकार ने बजट में 650 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की है. यानि हमारे लिए एमएसएमई का मतलब मैक्सिमम सपोर्ट टू एमएसएमई है.

एमएसएमई को 3.5 लाख करोड़ रुपये की मदद

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये की मदद एमएसएमई के लिए सुनिश्चित की है, जिससे करीब 1.5 करोड़ रोजगार खत्म होने से बचे, जो बहुत बड़ा आंकड़ा है.

Also Read: नए एमएसएमई बोर्ड के ज्यादातर नॉन-ऑफिशियल मेंबर भाजपा से संबंधित, उद्योग जगत के लिए नीतियां करेंगे तैयार
पीएम मोदी ने जीईएम पोर्टल का बताया फायदा

इसके साथ ही, पीएम मोदी ने जीईएम पोर्टल का फायदा बताते हुए कहा कि अगर थर्मस भी बेचना चाहते हैं, तो जीईएम पोर्टल से सरकार खरीद सकती है. मुझे मेरे ऑफिस में थर्मस की ज़रूरत थी, हम जीईएम पोर्टल पर गए, जहां तमिलनाडु के एक गांव की महिला ने थर्मस उपलब्ध कराई. तमिलनाडु के गांव से प्रधानमंत्री कार्यालय में थर्मस आई. उनको रुपये मिल गए और मुझे गर्म चाय. यह जीईएम पोर्टल का फायदा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें