23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रात 9 बजे इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित करेंगे PM Modi, दुनियाभर के लोगों की होगी नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार की रात नौ बजे अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के 'इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. यूएसआईबीसी की 45वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस शिखर सम्मेलन पर भारत समेत दुनियाभर के लोगों की नजर होगी. शिखर सम्मेलन के दौरान कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और उनके संबंधों पर चर्चा होने की संभावना है.

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार की रात नौ बजे अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के ‘इंडिया आइडियाज समिट’ को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. यूएसआईबीसी की 45वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस शिखर सम्मेलन पर भारत समेत दुनियाभर के लोगों की नजर होगी. शिखर सम्मेलन के दौरान कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और उनके संबंधों पर चर्चा होने की संभावना है.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आज रात 9 बजे यूएसआईबीसी द्वारा आयोजित इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित करने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इंडिया आइडियाज समिति और 45वीं सालाना बैठक बुधवार से ही शुरू हो रही है. आज पीएम मोदी के अलावा अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी दोनों देशों के बड़े-बड़े उद्योगपतियों और आर्थिक विशेषज्ञों की उपस्थिति वाले बड़े शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक, इस साल के इंडिया आइडियाज समिट की विषयवस्तु “बेहतर भविष्य का निर्माण” है. बयान में कहा गया कि शिखर सम्मेलन में भारत और अमेरिकी सरकार के शीर्ष नीति-निर्माता, अधिकारी और व्यापारी तथा समाज के विचारक शामिल होंगे. इस शिखर सम्मेलन का आयोजन 21 से 22 जुलाई तक होगा.

इस साल के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने वालों में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ, वर्जीनिया के सीनेटर मार्क वार्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली शामिल हैं. बयान में कहा गया है कि शिखर सम्मेलन में महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और दोनों देशों के बीच भविष्य में रिश्ते जैसे विषयों पर चर्चा होगी.

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें