5G in India: PM मोदी ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में लॉन्च करेंगे 5G सेवाएं! 10 गुना ज्यादा तेज होगी स्पीड
5G in India: भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाओं को लॉन्च कर सकते है.
5G in India: भारत के 5जी इंटरनेट सर्विस को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाएं लॉन्च करेंगे. प्रगति मैदान में होने वाली इंडिया मोबाइल कांग्रेस 4 अक्टूबर तक चलेगी.
प्रगति मैदान में होगा इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पीएम मोदी भारत में एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाओं की शुरुआत करेंगे. इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा. इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC-2022) को एशिया में सबसे बड़ा टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी फोरम माना जाता है. इसे संयुक्त तौर पर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्युनिकेशंस (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) आयोजित करते हैं.
दो सालों में देश के ज्यादातर हिस्सों में पहुंच जाएगी 5जी सर्विस
इस बीच, 5G सेवाओं को लेकर केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आने वाले दो सालों में देश के ज्यादातर हिस्सों में सरकार की 5जी इंटरनेट सर्विस पहुंचाने की कोशिश है. 5G सर्विस के लिए करीब 3500 करोड़ डॉलर के निवेश की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डाटा की सुरक्षा को लेकर हम ये उसे आश्वासन देते है कि उसका डाटा शेयरिंग के दौरान भी पूरी तरह से सुरक्षित होगा और सरकार की ये कोशिश रहेगी कि आम जनता को ये सस्ते दामों में मिल सके.
4जी से 10 गुना ज्यादा तेज होगी 5जी की स्पीड
5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना ज्यादा तेज होगी. इसमें बड़े से बड़ा वीडियो भी कुछ ही सेकेंड्स में डाउनलोड हो जाएगा. इसकी स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि जहां एक फिल्म को डाउनलोड करने में 4जी नेटवर्क पर जहां 6 मिनट लगते हैं, वहीं 5जी नेटवर्क पर यह काम 20 सेकंड में हो जाएगा.
पहले चरण में 13 शहरों में शुरू किया जाएगा 5G सर्विस
अश्विनी वैष्णव ने कहा 5G सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा. इसके पहले चरण में 13 शहरों को 5G इंटरनेट सर्विस को शुरू किया जाएगा. इसके लिए जिन शहरों का नाम सामने आ रहे हैं उनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.