Loading election data...

इंतजार खत्म! महाराष्ट्र से आज पीएम मोदी जारी करेंगे PM Kisan की 18वीं किस्त का पैसा, चेक करें लिस्ट में नाम

PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान की 18वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे. पीएम-किसान की 18वीं किस्त जारी होने के साथ ही इस योजना के तहत कुल वितरण 3.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा. इससे 9 करोड़ से अधिक किसानों को सहायता मिलेगी.

By KumarVishwat Sen | October 5, 2024 9:11 AM
an image

PM Kisan: देश के करोड़ों किसानों का इंतजार अब खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम से 9 करोड़ से अधिक किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 18वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे. सरकार किसानों के खाते में प्रत्येक चार महीने पर 2000 रुपये डालती है. उन्हें सरकार की ओर से साल में 6000 रुपये आर्थिक मदद के तौर पर दिए जाते हैं. 9 करोड़ से भी अधिक पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के जरिये ट्रांसफर कर दी जाएगी.

कुल वितरण 3.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक समारोह को संबोधित करेंगे. इसमें देश भर के करीब 2.5 करोड़ किसान वेबकास्ट के माध्यम से शामिल होंगे. इनमें 732 कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), एक लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और पांच लाख कॉमन सर्विस सेंटर शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी इसी कार्यक्रम में पीएम किसान की 18वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे. पीएम-किसान की 18वीं किस्त जारी होने के साथ ही इस योजना के तहत कुल वितरण 3.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा. इससे 9 करोड़ से अधिक किसानों को सहायता मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: SIP का नियम 7-5-3-1 क्या है, जिसमें छुपा है करोड़पति बनने का राज?

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

  • अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं तो आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा.
  • यहां पर आपको ‘Know your status’ वाले ऑप्शन पर क्लिक होगा.
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है, अगर ये नहीं है तो ‘Know your registration’ पर क्लिक कर ये जान लें और फिर रजिस्ट्रेशन नंबर भर दें.
  • फिर स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को यहां भर दें.
  • कैप्चा कोड भरने के बाद आपको ‘गेट डिटेल’ वाला बटन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपका स्टेटस नजर आ जाएगा.
  • आप ये देख जान पाएंगे कि आपको किस्त का लाभ मिले सकता है या नहीं.

इसे भी पढ़ें: Petrol Price: दशहरा के पूजा पंडालों का दर्शन करने के लिए आज ही भरा लें पेट्रोल, जानें आज का ताजा रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version