PM Modi US Visit: H-1B वीजा, टैरिफ और रक्षा सहयोग पर हो सकते हैं बड़े समझौते, 12 फरवरी से अहम दौरा

PM Modi US Visit: PM मोदी 12 फरवरी से अमेरिका दौरे पर जाएंगे, जहां H-1B वीजा, व्यापार टैरिफ में कटौती और रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर अहम समझौते होने की संभावना है

By Abhishek Pandey | February 10, 2025 9:33 AM
an image

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी 2025 को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं. इस यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी. यह दौरा भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने और व्यापारिक मुद्दों को सुलझाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, तकनीकी सहयोग और रक्षा जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

व्यापारिक संबंधों में सुधार की उम्मीद

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में बीते कुछ वर्षों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. अमेरिका द्वारा लगाए गए कुछ टैरिफ और भारत की व्यापार नीतियों के कारण दोनों देशों के बीच व्यापार संतुलन प्रभावित हुआ था. इस दौरे के दौरान व्यापार शुल्क में राहत देने और नए समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.

टैरिफ और व्यापारिक बाधाओं में कमी

अमेरिका चाहता है कि भारत अपने कुछ उत्पादों पर टैरिफ कम करे, जिससे अमेरिकी कंपनियों को भारतीय बाजार में अधिक पहुंच मिल सके. खासतौर पर, इलेक्ट्रॉनिक्स, चिकित्सा उपकरणों और कुछ रसायनों पर आयात शुल्क में कटौती करने पर बातचीत हो सकती है. इससे अमेरिका के लिए भारत में व्यापार करना आसान होगा और भारतीय कंपनियों को भी अमेरिकी बाजार में अधिक अवसर मिल सकते हैं.

लघु व्यापार समझौते पर चर्चा

भारत और अमेरिका एक सीमित व्यापार समझौते (Mini Trade Deal) पर चर्चा कर सकते हैं. इस समझौते से 2019 में खत्म किए गए जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेज (GSP) को फिर से लागू करने पर बात हो सकती है. GSP बहाल होने से भारतीय उत्पादों को अमेरिकी बाजार में कम शुल्क के साथ प्रवेश मिल सकता है, जिससे भारत के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा.

रणनीतिक और रक्षा साझेदारी में विस्तार

अमेरिका और भारत के बीच रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा होगी. रक्षा क्षेत्र में भारत अमेरिकी कंपनियों से अत्याधुनिक हथियार और रक्षा तकनीक खरीद सकता है. इसके अलावा, भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अमेरिका से तेल और गैस के आयात को लेकर नए करार भी हो सकते हैं.

भारतीय पेशेवरों के लिए वीजा सुधार

एच-1बी वीजा भारतीय आईटी पेशेवरों के लिए बेहद अहम है. अमेरिका में भारतीय आईटी पेशेवरों की बड़ी संख्या काम करती है, लेकिन बीते वर्षों में वीजा प्रक्रिया सख्त हो गई थी. इस दौरे में मोदी सरकार एच-1बी वीजा की प्रक्रिया को सरल बनाने और भारतीय पेशेवरों को अधिक अवसर दिलाने पर चर्चा कर सकती है.

Also Read : मोदी सरकार आज ले सकती है बड़ा फैसला, नए आयकर विधेयक को मिल सकती है मंजूरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version