PM Mudra Yojana: 4500 रुपये में पायें 10 लाख का लोन, जानिए वायरल मैसेज का सच

सोशल मीडिया में एक लेटर तेजी से वायरल किया जा रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी नजर आ रही है. लेटर में दावा किया जा रहा है कि कोई भी वेरिफिकेशन और प्रोसेसिंग फीस 4500 रुपये देकर मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये का लोन ले सकता है.

By ArbindKumar Mishra | September 14, 2022 10:14 PM

सोशल मीडिया में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये का लोन आसानी से मिल सकता है. इसके लिए केवल 4500 रुपये खर्च करने होंगे. हम आपको वायरल मैसेज के बारे में पूरी सच्चाई यहां बताने वाले हैं.

क्या है वायरल मैसेज में

सोशल मीडिया में एक लेटर तेजी से वायरल किया जा रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में जानकारी दी गयी है. लेटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी नजर आ रही है. लेटर में दावा किया जा रहा है कि कोई भी वेरिफिकेशन और प्रोसेसिंग फीस 4500 रुपये देकर मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये का लोन ले सकता है.

Also Read: Fact Check: क्या ‘UDYAM रजिस्ट्रेशन’ के लिए देने होंगे 2,700 रुपये, जानें खबर के पीछे की सच्चाई

क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई

पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने मुद्रा योजना को लेकर वायरल मैसेज की पड़‍ताल की. जिसमें पाया गया कि 10 लाख रुपये लोन दिलाने का जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने वायरल लेटर को फेक बताया. पीआईबी ने यह भी बताया कि वित्त मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई भी लेटर जारी नहीं किया गया है.

साइबर अपराधी लोग को जाल में फंसाने के लिए अपना रहे नये-नये हथकंडे

साइबर अपराधी लोगों को अपनी जाल में फंसाने के लिए आजकल नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं. थोड़ी से चूक और लोगों के खाते से लाखों-करोड़े रुपये साफ हो जा रहे हैं. सोशल मीडिया वायरल मैसेज या खबरों पर तबतक विश्वास न करें, जबतक उसकी पूरी तरह से सत्यता की पुष्टि नहीं हो जाती. लोगों से हमेशा यह अपील की जाती रही है कि कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी या अपने बैंक से जुड़ी जानकारी किसी से साझा न करें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version