स्टॉक एक्सचेंज में होगी ECGC की लिस्टिंग, आईपीओ भी आयेगा, पीएम मोदी की कैबिनेट ने दी मंजूरी

निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड (ECGC), गैर-सूचीबद्ध सीपीएसई है. इसे सेबी (पूंजी निर्गम और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2018 के तहत IPO के जरिये से स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट करने की मंजूरी कैबिनेट ने दे दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2021 8:25 PM

नयी दिल्ली: ऋण गारंटी निगम लिमिटेड (ईसीजीसी) की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग होगी. आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) भी आयेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इसकी मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी.

पीयूष गोयल ने कहा कि मेसर्स निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड (ECGC), जो एक गैर-सूचीबद्ध सीपीएसई है, को सेबी (पूंजी निर्गम और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2018 के तहत आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने की मंजूरी कैबिनेट ने दे दी है.

ईसीजीसी लिमिटेड (ECGC Limited) भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाला सीपीएसई है, जिसकी स्थापना, निर्यात के लिए ऋण जोखिम बीमा और संबंधित सेवाएं प्रदान करके निर्यात की प्रतिस्पर्धा में सुधार लाने के उद्देश्य से की गयी है. कंपनी ने अधिकतम देनदारियों (एमएल) को वर्तमान के 1.00 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 तक 2.03 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

Also Read: भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ नहीं खरीद सकेंगे चीनी निवेशक!

ईसीजीसी लिमिटेड के सूचीबद्ध होने से, कंपनी के वास्तविक मूल्य का निर्धारण होगा, कंपनी की इक्विटी हिस्सेदारी में सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहन देने से ‘लोगों के स्वामित्व’ को बढ़ावा मिलेगा तथा पारदर्शिता और अधिक जवाबदेही के माध्यम से कॉर्पोरेट शासन को भी बढ़ावा मिलेगा.

सूचीबद्ध होने से ईसीजीसी, बाजार से या उसी आईपीओ के माध्यम से या बाद में फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के माध्यम से नयी पूंजी जुटाने में सक्षम हो सकती है, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी को अधिकतम देयता कवर बढ़ाने में मदद मिलेगी. विनिवेश से प्राप्त राशि का उपयोग सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के वित्तपोषण के लिए किया जायेगा.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version