Vande Bharat Train: देश के एकसाथ पांच वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है. पीएम मोदी मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी ने आज जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई वे हैं रानी कमलापति से इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस; रानी कमलापति से ही जबलपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और गोवा के मडगांव) से मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस.
#WATCH | Madhya Pradesh | PM Narendra Modi flags off five Vande Bharat trains from Rani Kamlapati Railway Station in Bhopal.
Vande Bharat trains that have been flagged off today are-Bhopal (Rani Kamalapati)-Indore Vande Bharat Express; Bhopal (Rani Kamalapati)-Jabalpur Vande… pic.twitter.com/N4a72zwR0m
— ANI (@ANI) June 27, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में रेल संपर्क बढ़ाने के लिए पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. इस दौरान मध्यप्रदेश दौरे पर गये पीएम मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में स्कूली छात्रों के साथ बातचीत भी की. बता दें, इससे पहले रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया गया.
#WATCH | PM Narendra Modi interacts with school students onboard the Vande Bharat train at Rani Kamlapati railway station in Bhopal, Madhya Pradesh pic.twitter.com/YkEtTdm8R3
— ANI (@ANI) June 27, 2023
सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचे पीएम मोदी
गौरतलब है कि पीएम मोदी आज यानी मंगलवार को भोपाल पहुंचे. यहां उन्होंने पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता समारोह में भी हिस्सा लेंगे.
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचे. पीएम मोदी का पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राज्य पार्टी के संगठन प्रभारी मुरलीधर राव और भोपाल की महापौर मालती राय सहित कई लोगों ने स्वागत किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.