कोरोना वैक्सीन का अपडेट लेने हैदराबाद के बाद पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट पहुंचे पीएम मोदी, वैज्ञानिकों से करेंगे बात
Coronavirus indigenous vaccine latest news : हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक के वैज्ञानिकों से कोरोना वायरस के स्वदेशी वैक्सीन का अपडेट लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट पहुंच गए हैं. यहां भी वे वैज्ञानिकों से कोरोना वायरस के टीके का अपडेट लेंगे. इसके पहले, उन्होंने अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क के बाद हैदराबाद के भारत बायोटेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को की लैब में वैज्ञानिकों से बातचीत करके कोरोना वायरस के स्वदेशी वैक्सीन के बारे में अपडेट लिया था.
Coronavirus indigenous vaccine latest news : हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक के वैज्ञानिकों से कोरोना वायरस के स्वदेशी वैक्सीन का अपडेट लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट पहुंच गए हैं. यहां भी वे वैज्ञानिकों से कोरोना वायरस के टीके का अपडेट लेंगे. इसके पहले, उन्होंने अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क के बाद हैदराबाद के भारत बायोटेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को की लैब में वैज्ञानिकों से बातचीत करके कोरोना वायरस के स्वदेशी वैक्सीन के बारे में अपडेट लिया था.
भारत बायोटेक में कोरोना वायरस का स्वदेशी टीका विकसित करने वाले वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री मोदी को इसकी प्रगति के बारे में ताजा जानकारी उपलब्ध कराई. बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को कोरोना वायरस का टीका तैयार करने वाली कंपनियों के सेंटर में जाकर वैक्सीन की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं. इसके साथ ही, वैज्ञानिकों से बात कर वैक्सीन कब तक आ जाएगी, इसकी भी जानकारी ले रहे हैं.
#WATCH | PM Narendra Modi visits Serum Institute of India in Pune, Maharashtra to review COVID-19 vaccine development. pic.twitter.com/HN2hndTFnA
— ANI (@ANI) November 28, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को तीन कोरोना वैक्सीन सेंटर का दौरा किया. अपने इस कार्यक्रम के दौरान उन्हें सबसे पहले अहमदाबाद स्थित जायडस कैडिला पार्क का दौरा कर वहां के वैज्ञानिकों से स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी हासिल की.
इसके बाद उन्होंने हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक के वैक्सीन सेंटर में जाकर वैज्ञानिकों से अपडेट लिया. कार्यक्रम के सबसे आखिर में वे पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट पहुंचे हैं. यहां पर प्रधानमंत्री मोदी वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर वैक्सीन की तैयारियों, सामने आने वाली चुनौतियों और प्रयासों का खाका तैयार करने के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अभी हाल ही में देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति और उससे निपटने को लेकर किए जा रहे उपायों पर चर्चा की थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस के टीके की प्रगति, उसके वितरण और प्रथम चरण के टीकाकरण को लेकर भी बातचीत की थी.
Also Read: भारत बायोटेक के लैब में पहुंचे पीएम मोदी, वैज्ञानिकों से लिया स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का अपडेटPosted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.