नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने मजदूरों को पेंशन का लाभ देने के लिए एक नयी योजना की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में थोड़े पैसे जमा कर कोई भी मजदूर 3000 रुपये महीना का पेंशन पा सकता है. इसके तहत ठेला लगाने वाले, रिक्शा चलाने वाले, निर्माण क्षेत्र में लगे मजदूर और इसी प्रकार मजदूरी कर जीविका चलाने वाले लोगों को पेंशन मिलेगा.
इस योजना में हर दिन दो रुपये जैसी छोटी राशि निवेश कर साल में 36000 रुपये का पेंशन प्राप्त किया जा सकता है. महीने में 55 रुपये जमा करने होते हैं. कोई भी 18 साल का शख्स अगर इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसे 55 रुपये महीना जमा करना होगा. वहीं 40 साल का कोई व्यक्ति अगर इस योजना में निवेश करता है तो उसे हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे.
60 साल की उम्र पूरी हो जाने के बाद शख्स को 3000 रुपये पेंशन मिलना शुरू हो जायेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड और किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट का होना जरूरी है. योजना में निवेश करने वाले की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस योजना के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में पंजीकरण कराना होगा.
Also Read: बच्चों का AADHAAR Card बनवाने के लिए अब नहीं देना होगा बर्थ सर्टिफिकेट, जानें प्रोसेस
सीएससी सेंटर पर श्रमिक को पूरी जानकारी उपलब्ध करानी होगी. सरकार ने इसके लिए अलग से एक वेब पोर्टल बनाया है. सीएससी में दी गयी जानकारी स्वत: ही सरकार के पास चली जाती है. पंजीकरण के लिए एक वैलिड मोबाइल नंबर, सेविंग बैंक अकाउंट का नंबर, आधार कार्ड आदि देना होगा. पंजीकरण के बाद बैंक को भी जानकारी देनी होती है.
सरकार ने इस योजना के सफल संचालन के लिए ईपीएफओ कार्यालय, राज्यों में श्रम विभाग का कार्यालय और एलआईसी ऑफिस को सुविधा केंद्र बनाया है. इसके लिए एक टोल फ्री नंबर 18002676888 भी जारी किया गया है. कोई भी इस नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकता है. इस स्कीम में आवेदन करने वाले की मासिक आय 15000 रुपये से कम होनी चाहिए.
Posted By: Amlesh Nandan.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.