PM Surya Ghar Yojana : ‘पीएम सूर्य घर’ योजना की सब्सिडी खाते में आएगी तुरंत, प्रधानमंत्री मोदी ने की लाभार्थियों से बात

PM Surya Ghar Yojana : पीएम मोदी ने सोमवार को ‘पीएम सूर्य घर’ योजना के लाभार्थियों के साथ बात की. जानें इस योजना की खास बातें यहां

By Amitabh Kumar | September 16, 2024 10:52 AM

PM Surya Ghar Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में ‘पीएम सूर्य घर’ योजना के लाभार्थियों के साथ बात की. उन्होंने इस दौरान लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ के संबंध में जानकारी ली. प्रधानमंत्री वावोल स्थित शालीन-2 सोसायटी पहुंचे और उन्होंने वहां के ऐसे कई निवासियों के साथ बातचीत की जिन्होंने 29 फरवरी को शुरू की गई केंद्र सरकार की 75,021 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अपने घरों की छतों पर सौर पैनल लगाए हैं. प्रधानमंत्री इस आवासीय परिसर में करीब 20 मिनट तक रुके.

इस योजना का उद्देश्य घरों की छतों पर सौर पैनल लगाकर आवासीय परिवारों को स्वयं बिजली पैदा करने में सक्षम बनाना है. इसके तहत दो किलोवाट क्षमता तक की प्रणालियों के लिए सौर इकाई लागत का 60 प्रतिशत तथा दो से तीन किलोवाट क्षमता वाली प्रणालियों के लिए अतिरिक्त लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. आइए इस योजना की खास बातों के संबध में आपको बताते हैं.

PM Surya Ghar Yojana : क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जानें

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाती है. योजना के तहत आवेदक के घर की छत पर सोलर पैनल लगाया जाता है जिसके खर्च में सरकार की ओर से सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है. योजना का लाभ लेने के लिए सालाना आय 1.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. यदि आपको ज्यादा जानकारी यदि चाहिए तो ऑफिशियल वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाएं.

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Subsidy Amount: कितनी दी जाती है सब्सिडी?

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर रूफटॉप लगवाने का खर्च करीब 65 हजार रुपये आता है. हालांकि यह किलोवाट पर डिपेंड करता है. ज्यादा किलोवाट के लिए अधिक खर्च आता है. योजना का लाभ लेने वालों को केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है जो सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जाती है. कुछ राज्य भी अपने नागरिकों को केंद्र से अलग सब्सिसडी देते हैं.

योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी इस प्रकार है.
-30 हजार रुपये प्रति किलोवाट पर (2 किलोवाट तक)
-18 हजार रुपये प्रति किलोवाट अतिरिक्त (3 किलोवाट तक)
-78 हजार रुपये 3 किलोवाट से ज्यादा पर

Read Also : Vande Metro : पहली वंदे मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जानें रूट, टाइम, स्पीड और किराया

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: कितने दिन में जारी हो सकती है सब्सिडी ?

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन करने वाले शख्स को सब्सिडी केवल 7 दिनों के अंदर मिल सकती है. कुछ दिन पहले तक योजना के तहत सब्सिडी जारी करने में एक महीने तक का समय लग रहा था.
(इनपुट पीटीआई)

Next Article

Exit mobile version