PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर योजना के एक साल पूरे, मुफ्त सौर ऊर्जा से शून्य होगा बिजली बिल, ऐसे उठाएं लाभ

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर योजना देश के लाखों घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने, बिजली बिल शून्य करने और पर्यावरण संरक्षण में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो तुरंत नेशनल पोर्टल पर आवेदन करें और फ्री सोलर एनर्जी से बिजली बिल की टेंशन खत्म करें.

By KumarVishwat Sen | February 13, 2025 10:07 PM
an image

PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 13 फरवरी 2024 को शुरू की गई “पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना” का एक साल पूरा हो गया है. इस योजना का उद्देश्य घरों में सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल को शून्य करना और लाखों परिवारों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है. अब तक 8.46 लाख घरों को इस योजना का लाभ मिल चुका है और सरकार ने मार्च 2027 तक 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है. आइए, इस योजना की खासियत के बारे में जानते हैं.

पीएम सूर्य घर योजना की खासियत

  • देश के 70,000 घरों में हर महीने सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं, जो पहले की तुलना में 10 गुना ज्यादा है.
  • सरकार द्वारा 40% तक की सब्सिडी दी जा रही है.
  • 4,308.66 करोड़ रुपये की सब्सिडी अब तक 5.54 लाख घरों को मिल चुकी है.
  • हर परिवार को औसतन 77,800 रुपये की आर्थिक सहायता मिली है.
  • पीएम सूर्य घर योजना के तहत 45% लाभार्थियों के बिजली बिल शून्य हो गए हैं.

ऐससे मिलेगा बिजली बिल में फायदा

  • 1 किलोवाट का सोलर पैनल रोजाना 4-5 यूनिट बिजली उत्पन्न करता है.
  • 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम हर महीने 450 यूनिट बिजली बना सकता है.
  • बचा हुआ बिजली ग्रिड में भेजकर 15,000 रुपये तक की वार्षिक अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं.
  • सरकार हर साल 75,000 करोड़ रुपये की बिजली लागत बचाने में सक्षम होगी.

पर्यावरण को भी होगा लाभ

  • सोलर पैनल अगले 25 वर्षों में 1,000 अरब यूनिट बिजली उत्पन्न करेंगे.
  • इससे 720 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा.
  • पर्यावरण संरक्षण के साथ यह भारत को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाएगा.

ऐसे करें आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए नेशनल पोर्टल पर जाएं.
  • कंज्यूमर नंबर, नाम, पता और सोलर प्लांट की क्षमता भरें.
  • रजिस्टर्ड वेंडर्स की सूची से चयन करें और इंस्टॉलेशन करवाएं.

पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • बिजली बिल
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड

पीएम सूर्य घर योजना के तहत ऐसे मिलेगी सब्सिडी

  • सोलर पैनल इंस्टॉल होने और नेट मीटरिंग के बाद प्रमाण अपलोड करें.
  • सरकार डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए सब्सिडी की राशि सीधे बैंक खाते में भेजेगी.

इसे भी पढ़ें: PM Kisan की 19वीं किस्त की तारीख कन्फर्म लेकिन असमंजस बरकरार, जानें क्यों?

रोजगार और ग्रामीण विकास में योगदान

  • अब तक 17 लाख से अधिक रोजगार सृजित हुए हैं.
  • हर जिले में “मॉडल सोलर विलेज” बनाए जाएंगे, जिसके लिए 800 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है.

इसे भी पढ़ें: LPG Cylinder: जल्द दूर होगी एलपीजी सिलेंडर की किल्लत और घटेंगे दाम! एचपीसीएल करने जा रही ये काम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version