दरअसल, पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उज्जवला योजना 2.0 की शुरूआत की. साथ ही साथ इसके लाभार्थियों से बात भी की.
Free Gas Connection | Social
महिलाओं को चूल्हे के धुंए से बचाने व प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से और LPG का उपयोग बढ़ाने को लेकर इस योजना की शुरूआत 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से की गयी थी.
Ujjwala yojana | Social
दूसरे चरण का लाभ लेने के लिए आपको कई जरूरी डॉक्युमेंट्स जमा करने होंगे. असम और मेघालय को छोड़ सभी eKYC सभी राज्यों के लिए अनिवार्य होगा.
Free Gas Connection Application Form | Social
पहचान और पते के प्रमाण के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक स्टेटमेंट, वोटर कार्ड, बिजली, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड आदि दिखाना जरूरी होगा.
Free Gas Connection For Ladies | Social
हालांकि, असम व मेघालय के लिए यह जरूरी नहीं होगी. इनके अलावा आपको राशन कार्ड जैसे डॉक्युमेंट देने होंगे जिसमें परिवार के सदस्य लिस्टेड हो.
Free Gas Connection Ujjwala Yojana | Social
बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड के अलावा पासपोर्ट साइज फोटो व अन्य चीजों की जरूरत पड़ सकती है.
Free Gas Connection Ujjwala Yojana | Social
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले pmuy.gov.in/ujjwala2.html की वेबसाइट पर जाना होगा.
Indane Gas | Social
यहां इंडेन, एचपी और भारत गैस कंपनी लिस्टेड दिखेगा. आप अपने नजदीकी एजेंसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी का चुनाव और Apply कर सकते हैं.
Lpg Connection Online | Social
जैसे अपनी कंपनी को क्लिक करेंगे वेबसाइट रिडायरेक्ट होकर नया पेज ओपेन हो जाएगा. जहां आपको डॉक्युमेंट के अनुसार डिटेल भरनी होगी.
LPG Cylinder | Social
इसके बाद आपको डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस होगा. फिर आपको डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर सभी ओरिजिनल डॉक्युमेंट दिखाने होंगे.
Ujjwala Yojana 2.0 Online Apply | Social
आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना 1 में करोड़ 47 लाख 43 हजार 862 रसोई गैस कनेक्शन दिए. उज्ज्वला 2.0 में 1 करोड़ अतिरिक्त देने की योजना है.
Free Gas Cylinder Connection | Social