PMGKY : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत देश के लाखों गरीब परिवारों न केवल आगामी नवंबर महीने यानी छठ पूजा के बाद भी देश के लाखों परिवारों को फ्री में अनाज मिलता रहेगा. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, गरीब और कमजोर परिवार के लोगों की नकदी और सामाजिक सहायता की सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही तीसरे प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकती है. मीडिया की खबर में संभावना यह जाहिर की जा रही है कि पीएमजीकेवाई के तहत गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर मार्च 2021 किया जा सकता है.
अंग्रेजी की वेबसाइट द मिंट में नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी के हवाले से प्रकाशित खबर के अनुसार, सरकार की ओर से तीसरे प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान ताजा मांग और सामाजिक सुरक्षा के उपायों के तहत किया जा सकता है. बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश सहित 11 राज्यों में उपचुनावों के बीच सरकार की ओर से किए गए ताजा ऐलान का खासा प्रभाव पड़ सकता है.
गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी के प्रकोप की शुरुआत के साथ ही केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 25 मार्च 2020 के बाद से ही देश के लाखों परिवारों के लोगों का पेट भरने के लिए फ्री में अनाज का वितरण शुरू कर दिया था.
देश में लॉकडाउन लगने के तीन महीने बाद यानी मई के महीने के बाद इसमें तीन महीने का विस्तार दिया गया था और फिर बाद में खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बिहार की छठ पूजा तक बढ़ाने की घोषणा की थी.
अपने ऐलान में उन्होंने कहा था कि ये पीएमकेजीवाई के तहत देश के गरीबों को 30 नवंबर तक फ्री में खाद्यान्न मिलते रहेंगे. फिलहाल मीडिया की खबरों के अनुसार, पीएमजीकेवाई के देश के लाखों गरीबों को फ्री में अनाज देने की सुविधा मार्च 2021 तक बढ़ाई जा सकती है.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.