PMJDY: महिला जन-धन खाताधारक कब निकालें अपनी 500 रु की राशि, सरकार ने बनाया है ये नियम
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana, corona virus update कोरोना संकट लॉकडाउन के इस घड़ी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा के अनुरूप जनधन योजना के महिला लाभार्थियों की 500 रुपये प्रति महीना की दूसरी किस्त 4 मई से उनके खाते में आनी शुरू होगी. मगर, सरकार ने पैसा निकालने का एक नियम भी बनाया है
कोरोना संकट लॉकडाउन के इस घड़ी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा के अनुरूप जनधन योजना के महिला लाभार्थियों की 500 रुपये प्रति महीना की दूसरी किस्त 4 मई से उनके खाते में आनी शुरू होगी. मगर, सरकार ने पैसा निकालने का एक नियम भी बनाया है. वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव देबाशीश पांडा ने शनिवार को ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत प्रधानमंत्री जन धन योजना PMJDY के महिला खाता धारकों को 500 रुपये की मई महीने की किस्त बैंकों में भेजी जा रही है.
ट्वीट में उन्होंने कहा कि ये पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि बैंकों की शाखाओं में भीड़ ना हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए एक समय सारणी बनायी की गई है, जिसके तहत बैंक अकाउंट के आखिरी अंक के आधार पर महिला जनधन खाताधारक बैंकों से पैसे निकाल सकती हैं.
https://twitter.com/DebasishPanda87/status/1256470744747307010
पैसा निकालने का ये है नियम
इस समय सारणी के मुताबिक जिन Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) महिला खाताधारकों के अकाउंट का आखिरी अंक शून्य या एक है, वे चार मई को दूसरी किस्त की निकासी कर सकती हैं. वहीं, जिन अकाउंट्स के आखिर में दो या तीन अंक आते हैं, वे इस योजना के तहत पांच मई को पैसे निकाल सकती हैं. इसी तरह जिन लोगों के अकाउंट का आखिरी अंक चार या पांच है, उन्हें छह मई को पैसे मिलेंगे. जिन खाताधारकों के अकाउंट नंबर छह और सात नंबर से समाप्त होने वाले हैं, वे आठ मई को दूसरी किस्त निकाल सकते हैं। वहीं, जिन लोगों के अकाउंट का आखिरी अंक आठ और नौ नंबर है, उन्हें 11 मई को दूसरी किस्त मिल जाएगी.
बता दें कि कोविड-19 संकट पर गरीबों की मदद करने के लिए, सरकार ने 26 मार्च को कहा था कि अप्रैल से शुरू होने वाले अगले तीन महीनों के लिए महिला जन धन खाता धारकों को 500 रुपये का पूर्व-भुगतान भुगतान जमा किया जाएगा. यह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत तीन मासिक किस्तों में से दूसरी है.
Also Read: J&K: हंदवाड़ा में चला 20 घंटे का आर्मी ऑपरेशन, 5 जवान शहीद, 2 आतंकी मारे गए
पिछले महीने 32 करोड़ लोगों को मिली सहायता
सरकार के मुताबिक, पिछले महीने 32 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 29,352 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिली थी. पैकेज के तहत लगभग 19.86 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों को अपने खाते में 500 रुपये की राशि मिली है. 13 अप्रैल 2020 की तारीख को कुल 9,930 करोड़ रुपये का वितरण हो चुका था. इसी के साथ 5.29 करोड़ लाभार्थियों को स्कीम के तहत मुफ्त राशन अनाज मिला है. पीएम उज्जवला योजना के तहत अब तक करीब 1.39 करोड़ सिलेंडर की बुकिंग हुई है और लगभग 97.8 लाख मुफ्त सिलेंडर लाभार्थियों के डिलीवर हो चुके हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.