PMJJBY : साल में केवल 330 रुपये के प्रीमियम पर होता है 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस, जानें क्या है इस स्कीम की खासियत…?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अगर आप सालाना 330 रुपये प्रीमियम के तहत बीमा के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको 2 लाख रुपये का फायदा होगा. इस योजना का लाभ 18 से 50 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है. इस योजना की बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी पीरियड 55 साल की उम्र है. इस टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है. इसमें एश्योर्ड रकम यानी बीमा की रकम 2 लाख रुपये है.
PMJJBY : अगर आप कम पैसा खर्च करके अधिक लाभ कमाना चाहते हैं, तो केंद्र सरकार ने उसके लिए भी इंतजाम कर रखे हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने वर्ष 2015 में एक ऐसी योजना की शुरुआत की थी, जिसके सालाना केवल 330 रुपये खर्च पर 2 दो लाख रुपये तक फायदा होता है. सरकार की इस योजना नाम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना है. आइए, जानते हैं कि इस योजना की क्या खासियत है और लोगों को कैसे मिलता है लाभ?
कैसे मिलेगा लाभ?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अगर आप सालाना 330 रुपये प्रीमियम के तहत बीमा के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको 2 लाख रुपये का फायदा होगा. इस योजना का लाभ 18 से 50 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है. इस योजना की बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी पीरियड 55 साल की उम्र है. इस टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है. इसमें एश्योर्ड रकम यानी बीमा की रकम 2 लाख रुपये है.
क्या है योजना की खासियत?
देश के हर व्यक्ति को जीवन बीमा का लाभ देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की थी. इस बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही, योजना की पॉलिसी को लेना भी बहुत आसान है. किसी भी बैंक की शाखा में जाकर या घर बैठे नेट बैंकिंग के जरिए इसकी पॉलिसी को खरीदा जा सकता है. कोई भी व्यक्ति इस स्कीम की पोर्टल पर जाकर भी आवेदन कर सकता है. इसके लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपये का भुगतान करना होगा, जो हर साल मई के महीने में उसके बचत खाते से अपने आप कट जाएगा.
कब होगा फायदा?
इस बीमा योजना में पॉलिसीधारक की एनरॉल करने के 45 दिन के अंदर सामान्य तरीके से मौत हो जाती है, तो उसके परिजन को बीमा राशि नहीं मिलेगी. एनरॉलमेंट के 45 दिन के बाद बीमा की राशि मिल पाएगी. वहीं, अगर 45 दिन के अंदर किसी दुर्घटना में मौत होती है, परिजनों को बीमा कवर का तत्काल लाभ मिलेगा.
हर साल कराना पड़ता है रिन्यू
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है. इसका मतलब यह है कि एक बार प्रीमियम भरने के बाद पॉलिसीधारक को एक साल की अवधि में ही बीमा का लाभ मिल सकेगा. किसी साल प्रीमियम नहीं जमा किया गया, तो उसे बीमा का लाभ नहीं मिलेगा और पॉलिसी अपने आप बंद हो जाएगी. इसके बावजूद, इसमें एक सुविधा यह भी है कि कोई भी व्यक्ति 55 साल उम्र के पहले किसी भी वक्त इस योजना में प्रवेश कर सकता है.
टर्म इंश्योरेंस प्लान
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सरकार का एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है. टर्म इंश्योरेंस प्लान का अर्थ बीमा पॉलिसी के दौरान पॉलिसीधारक की मौत होने पर बीमा कंपनी इंश्योरेंस की रकम का भुगतान करती है. अगर पॉलिसीधारक बीमा योजना की मैच्योरिटी डेट पूरा होने के बाद भी स्वस्थ्य रहता है, तो उसे कोई लाभ नहीं मिलेगा.
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.