PMKVY: सरकार ‘पीएमकेवीवाई 4.0’ के लिए बना रही नया मॉडल, झट से मिलेगी नौकरी, जानें क्या है पूरी योजना
PMKVY: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरू की गयी थी.
PMKVY: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरू की गयी थी. इस योजना के तहत देश के युवाओं के कौशल प्रशिक्षण देकर इंडस्ट्री में काम करने के लिए हुनर सिखाई जाती है.
PMKVY: केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ लेकर देशभर के लाखों युवा रोजगार से जुड़ रहे हैं. सरकार के द्वारा इस योजना के तहत लड़के-लड़कियों के लिए तरह-तरह के प्रशिक्षण विकल्प दिये जाते हैं. इसमें आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है. इसके बाद, आप स्कील इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
PMKVY: अब केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना – 4.0 के लिए सरकार के साथ सहयोग करने को प्रशिक्षण भागीदारों तथा भारतीय कंपनियों को आमंत्रित कर रही है.
PMKVY: कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में सचिव अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि सरकार अपनी प्रमुख कौशल योजना के लिए भर्ती-प्रशिक्षण-नियुक्ति (आरटीडी) मॉडल अपनाने के पक्ष में है. उन्होंने उद्योग जगत से कुछ पाठ्यक्रम तैयार करने में मदद करने का आह्वान किया.
PMKVY: अतुल कुमार तिवारी ने उद्योग मंडल फिक्की के कार्यक्रम में कहा कि हम यह भी चाहेंगे कि प्रशिक्षण भागीदार और उद्योग एक साथ आएं तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 पर हमारे साथ काम करें, जिसके लिए हम आरटीडी मॉडल चाहते हैं. हम चाहेंगे कि उद्योग भी आगे आए और हमारी मदद करे.
PMKVY: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल अपने बजट भाषण में कहा था कि अगले तीन साल के भीतर लाखों युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए पीएमकेवीवाई का चौथा चरण शुरू किया जाएगा. योजना के तहत युवा कंट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स और जूलरी और लेदर टेक्नोलॉजी समेत 40 विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.