20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PMVVY: 31 मार्च को खत्म हो रही है वरिष्ठ नागरिकों की ये जबरदस्त स्कीम, आज ही उठा लें फायदा

PMVVY: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक बेहतरीन पेंशन स्कीम है. इसमें हर महीने वरिष्ठ नागरिकों को एक फिक्स रिटर्न दिया जाता है. पेंशन की राशि निवेश की गयी राशि पर निर्भर करता है. इस स्कीम में आप 1.5 लाख से लेकर 15 लाख तक का निवेश कर सकते हैं.

PMVVY: देश वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक और सामाजिक रुप से समृद्ध बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. इन्ही योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana). ये एक बेहतरीन पेंशन स्कीम है. इसमें हर महीने वरिष्ठ नागरिकों को एक फिक्स रिटर्न दिया जाता है. इस योजना के देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम की मदद से चलाया जाता है. हालांकि, इस बेहतरीन योजना की डेडलाइन एलआईसी के द्वारा 31 मार्च 2024 तय की गयी है और अभी तक इसे बढ़ाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. ऐसे में इस योजना में लाभ उठाने के लिए केवल तीन दिन बाकि रह गया है. इस पॉलिसी को एलआईसी के द्वारा 4 मई, 2017 को लॉन्च किया था. इस पॉलिसी की पहले डेडलाइन 31 मार्च 2023 थी जिसे एक साल के लिए बढ़ाया गया था.

क्या है इस स्कीम की खास बात

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश को हर महीने न्यूनतम पेंशन का लाभ मिलता है. हालांकि, पेंशन की राशि निवेश की गयी राशि पर निर्भर करता है. इस स्कीम में आप 1.5 लाख से लेकर 15 लाख तक का निवेश कर सकते हैं. इसमें 1.5 लाख के निवेश पर हर महीने आपको एक हजार का पेंशन मिलता है. जबकि, 15 लाख के निवेश पर 9,250 रुपये का पेंशन मिलता है. अगर, पति-पत्नी दोनों इस योजना में निवेश करते हैं तो महीने में कम से कम 18,500 का पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम में 10 सालों के लिए निवेश करना होता है. इसमें आप अपना पेंशन सालाना, क्वाटरली, छहमाही और सालाना आधार पर ले सकते हैं.

Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने मनरेगा मजदूरों का बढ़ाया मानदेय, इन दो राज्यों में मिलेगा सबसे ज्यादा पैसा

कैसे करें आवेदन

इस योजना में आवेदन करने के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन किसी एलआईसी के ऑफिस में जाकर या एलआईसी के रजिस्टर्ड एजेंट की मदद से कर सकते हैं. इसके साथ ही, आप एलआईसी के वेबसाइट से भी आवेदन कर सकते हैं. इस स्कीम में नॉमिनी का भी प्रावधान है. इससे बीमाधारक की मृत्यु होने पर पैसा नॉमिनी को दिया जाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें