23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PN Gadgil Jewellers IPO: बाजार से 1100 करोड़ जुटाने की कोशिश करेगी ये ज्वेलर्स कंपनी, सेबी के पास दिया पेपर

PN Gadgil Jewellers IPO: देश की मशहूर ज्वेलर्स पी एन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के माध्यम से 1,100 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल कराये हैं. सेबी के पास जमा कराये गए पेपर के अनुसार, महाराष्ट्र की कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ में 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.

PN Gadgil Jewellers IPO: भारतीय शेयर बाजार की तेजी के बीच बाजार में कई कंपनिया अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. इस बीच, बताया जा रहा है कि अब देश की मशहूर ज्वेलर्स पी एन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के माध्यम से 1,100 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल कराये हैं. सेबी के पास जमा कराये गए पेपर के अनुसार, महाराष्ट्र की कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ में 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें प्रवर्तक एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट द्वारा 250 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है. फिलहाल, पी एन गाडगिल ज्वेलर्स में एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट की 99.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है. आईपीओ के 850 करोड़ रुपये में से 387 करोड़ रुपये महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर खोलने, 300 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए और कुछ हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा.

महाराष्ट्र की बड़ी ज्वेलरी कंपनियों में शामिल है पीएन गाडगिल

अपने आईपीओ लेकर बाजार में आ रही पीएन गाडगिल ज्वेलर्स महाराष्ट्र की दूसरी सबसे बड़ी ज्वेलर्स कंपनियों में शामिल है. इसके बीआईएस रजिस्टर्ड स्टोर भारत के काई राज्यों में फैले हुए हैं. कंपनी के स्टोर तेजी से देश के अलग-अलग हिस्सों में खुल रहे हैं. इसकी प्रति स्क्वायर फीट रेवेन्यू देश की बड़ी ज्वेलरी कंपनियों के टक्कर देने वाली है. कंपनी के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2021 से 2023 के बीच कंपनी का एबिटा 56.50 फीसदी बढ़ा है. पिछले सप्ताह सेबी में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी पर 29 फरवरी, 2024 तक 377.45 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज था.

Also Read: भारती हेक्सकॉम ने आईपीओ के लिए जारी किया प्राइस बैंड, पैसा लगाने से पहले जान लें डिटेल

माधुरी दीक्षित हैं कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर

पी एन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर 2023 तक उसके कुल 33 स्टोर हैं. इसमें 32 स्टोर केवल महाराष्ट्र और गोवा के अलग-अलग शहरों में है. इसके अलावा कंपनी का एक स्टोर अमेरिका में भी है. कंपनी ने साल 2022 में पीएनजी के नाम से एक मोबाइल एप भी शुरू किया था. कंपनी ने माधुरी दीक्षित को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें