SBI के बाद PNB ने भी सस्ता किया Home Loan, जानिए आपकी EMI पर कितना पड़ेगा फर्क…
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के बाद होम लोन मुहैया कराने वाली कंपनी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने मौजूदा ग्राहकों के लिए कर्ज की ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती करने का ऐलान किया है.
मुंबई : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के बाद होम लोन मुहैया कराने वाली कंपनी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने मौजूदा ग्राहकों के लिए कर्ज की ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती करने का ऐलान किया है. यह कटौती पर्सनल होम लोन और प्रॉपर्टी के एवज में लिये गये लोन दोनों के लिए होगी. ऋण दर में कटौती कल यानी शनिवार यानी 9 मई से लागू होगी. कंपनी की ओर से उठाये गये इस कदम के बाद देश भर में उसके करीब 2.35 लाख ग्राहकों को फायदा होगा.
Also Read: SBI ने ब्याज दरों में की 0.15 फीसदी कटौती, वरिष्ठ नागरिकों की झोली में डाला विशेष जमा योजना
बैंक की ओर से जारी किये गये बयान में कहा गया है कि यह कटौती उन सभी मौजूदा खुदरा ग्राहकों को को उपलब्ध होगी, जिन्होंने फरवरी, 2020 से पहले फ्लोटिंग दर पर कर्ज लिया है. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरज व्यास ने कहा कि हमने मौजूदा कोविड-19 संकट के दौरान ग्राहकों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है. इससे आवास क्षेत्र में वृद्धि में भी मदद मिलेगी. इसका लाभ हमारे 2.35 लाख ग्राहकों को मिलेगा. बेशक, उनके लोन की मूल राशि कितनी भी क्या न हो. कंपनी अपने खुदरा ग्राहकों को होम और नन होम लोन देती है. इसके अलावा, कंपनी रीयल एस्टेट डेवलपर्स को कंस्ट्रक्शन के लिए भी लोन मुहैया कराती है.
बता दें कि भारतीय स्टेट बैक (SBI) ने गुरुवार को लोन की अपनी कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) को 0.15 फीसदी घटा दिया है. लोन की दरों में संशोधन पर बैंक ने कहा कि उसने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) को 7.40 फीसदी से घटाकर 7.25 फीसदी कर दिया है. यह कटौती 10 मई से प्रभावी होगी. बैंक ने कहा कि इससे एमसीएलआर से जुड़े 30 साल के 25 लाख रुपये के होम लोन पर मासिक किस्त (EMI) में करीब 255 रुपये की कमी आएगी. बैंक द्वारा यह एमसीएलआर में लगातार 12वीं बार कटौती की गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.