कोरोना के कारण पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को बड़ा घाटा, हुआ इतने करोड़ रुपये का घाटा
आवास वित्त कंपनी (एचएफसी) पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 242.06 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
आवास वित्त कंपनी (एचएफसी) पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 242.06 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. कंपनी ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के बीच अधिक प्रावधान किए जाने की वजह से यह घाटा हुआ है.
कंपनी को 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 379.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज हुआ था. कंपनी ने शेयर बाजारों से कहा, ‘‘471 करोड़ रुपये के कोविड-19 प्रावधान सहित उच्च प्रावधानों के कारण मुख्य रूप से कर बाद लाभ में 163.7 प्रतिशत की गिरावट आयी है, जिसके परिणामस्वरूप 379.7 करोड़ रुपये के लाभ के बजाय 242.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. ”
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि यदि कोविड-19 प्रावधान नहीं करना होता तो कर के बाद लाभ लगभग 122 करोड़ रुपये रहता. इस दौरान कंपनी की आय भी 2,148.19 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 1,951.84 करोड़ रुपये रह गयी.
पूरे वित्त वर्ष के हिसाब से, कंपनी का शुद्ध लाभ 2018-19 के 1,191.5 करोड़ रुपये से 45.8 प्रतिशत घटकर 2019-20 में 646.2 करोड़ रुपये रहा. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा, “मौजूदा आर्थिक परिदृश्य को देखते हुए और पूंजी के संरक्षण के लिए निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए लाभांश की सिफारिश नहीं की है. “
Posted By : Sameer Oraon
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.