15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Loan लेने वालों से जल्द वसूली तेज करेगा पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, 31 अगस्त को खत्म हो रही कोर्ट आदेश की डेडलाइन

कंपनी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में अदालतों तथा हाईकोर्ट ने लोन लेने वालों से महामारी की दूसरी लहर के दौरान कर्जदारों पर किसी तरह की कानूनी या प्रशासनिक कार्रवाई नहीं करने को कहा था.

PNB Housing Finance Latest News : अगर आपने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से लोन ले रखा है, तो कर्ज की किस्त के पैसों का भुगतान करने के लिए तैयार हो जाइए. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लोन लेने वालों से पैसों की वसूली जल्द ही तेज करेगा. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने उम्मीद जाहिर की है कि वह इस महीने से अपने डूबे लोन का प्रबंधन बेहतर तरीके से कर सकेगी. लोन लेने वालों के खिलाफ नरम रुख अपनाने के अदालती आदेश की समयसीमा 31 अगस्त को समाप्त हो रही है.

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एक टॉप अफसर ने कहा कि इसके बाद कंपनी लोन चुकाने में सक्षम अपने ग्राहकों से भुगतान शुरू करने को कहेगी. कंपनी की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 30 जून, 2021 के अंत तक कुल लोन पर छह फीसदी बढ़कर 3,625 करोड़ रुपये हो गई है. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान कंपनी का कुल एनपीए 2.7 फीसदी था.

कंपनी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में अदालतों तथा हाईकोर्ट ने लोन लेने वालों से महामारी की दूसरी लहर के दौरान कर्जदारों पर किसी तरह की कानूनी या प्रशासनिक कार्रवाई नहीं करने को कहा था. कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान 45 दिन लॉकडाउन रहा, जिससे गतिविधियां प्रभावित हुईं.

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरदयाल प्रसाद ने पीटीआई समाचार एजेंसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि इस महीने से हम डूबे कर्ज का प्रबंधन बेहतर तरीके से कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि अंकुशों की वजह से वसूली के मोर्चे पर कुछ समस्याएं आईं. उन्होंने कहा कि यदि किसी ने कंपनी से लोन लिया है, तो परिवार में किसी के साथ हादसा होने या कारोबार समाप्त होने जैसी परिस्थितियों को छोड़ दिया जाए, तो उसे लोन लौटाना होगा.

Also Read: Cheapest Home Loan Rates: होम लेने का सबसे बेहतरीन मौका, SBI, ICICI, LICHFL समेत इन बैंकों ने घटाए इंटरेस्ट

प्रसाद ने कहा कि यदि आपने लोन लिया है और आपको कारोबार अच्छा चल रहा है, तो मुझे अपना पैसा वापस मांगने का पूरा अधिकार है. उन्होंने कहा कि कंपनी मामला-दर-मामला आधार पर समाधान ढूंढे़गी. 30 जून, 2021 तक कंपनी का कोविड-19 से संबंधित पुनर्गठित ऋण 1,733 करोड़ रुपये था. जून में समाप्त तिमाही में कंपनी ने 243 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 257 करोड़ रुपये था. इस तरह इसमें पांच फीसदी की कमी दर्ज की गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें