PNB Senior Citizen Saving Scheme/SCSS News : सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) रिटायरमेंट के बाद आराम से गुजर-बसर करने के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme) के तहत निश्चित आमदनी के लिए गारंटीड रिटर्न देने की पेशकश की है. बैंक ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है कि रिटायरमेंट के बाद जीवन की दूसरी पारी में वरिष्ठ नागरिकों की आय सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश करने का बेहतरीन मौका और मंच उपलब्ध है.
Here is a guaranteed retirement income scheme for you for your post-retirement days. Invest in #PNBSeniorCitizenSavingScheme today and enjoy your life’s second innings. Know more: https://t.co/dgP2SKOwmX#PNBSeniorCitizenSavingScheme #SCSS pic.twitter.com/KJ5WOOwUtv
— Punjab National Bank (@pnbindia) September 8, 2020
दरअसल, रिटायरमेंट अपने साथ कई प्रकार की जटिलताएं और शंकाएं अपने साथ लेकर आती है, जिसमें एक निश्चित आमदनी भी शामिल है. ऐसी स्थिति में बचत उत्पाद ऐसे हैं, जो रिटायरमेंट के बाद निवेश के लिए सुरक्षित और आमदनी के गारंटीड साधन हैं. भारत सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों एक निश्चित आमदनी के लिए सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के रूप में एक डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत वर्ष 2004 में की गयी थी. सरकार की यह योजना गारंटीड रिटर्न के साथ एक निश्चित आमदनी सुनिश्चित करती है. आइए, जानते हैं सरकार की इस योजना के तहत पीएनबी की ओर से दी जा रही सुविधा का लाभ कैसे उठाया जा सकता है…?
क्या है योग्यता?
-
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत पीएनबी की ओर से दी जा रही सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदक का सेवानिवृत्त भारत का निवासी होना अनिवार्य है.
-
तभी इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए पीएनबी में आपका खाता खुल सकता है.
क्या है उम्र?
-
योजना का लाभ पाने के लिए निर्धारित उम्र 60 साल है.
-
उन लोगों के लिए 55 साल है, जो स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना या फिर विशेष स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के तहत रिटायर हो चुके हैं.
-
रक्षा सेवाओं के सेवानिवृत्त कर्मचारी (नागरिक रक्षा कर्मचारियों को छोड़कर) निर्दिष्ट शर्तों की पूर्ति के अधीन 50 साल की उम्र में इस बचत योजना में निवेश कर सकते हैं.
कितनी राशि से कर सकते हैं निवेश?
-
पीएनबी वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत कम से कम 1,000 रुपये और अधिक से अधिक 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
-
बचत योजा में निवेश के लिए जमा राशि 1,000 रुपये के गुणकों में होनी चाहिए.
कितना मिलेगा ब्याज?
-
इस योजना के निवेश पर भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार समय-समय पर निर्धारित ब्याज मिलेगा.
-
ब्याज जमा करने की तारीख से 31 मार्च / 30 जून / 30 सितंबर / 31वीं तिथि से पहले/अप्रैल/ जुलाई/अक्टूबर/ जनवरी के कार्य दिवस में देय होगा. क्योंकि
-
मामला हो सकता है कि पहली बार और उसके बाद अप्रैल/जुलाई/अक्टूबर/ जनवरी के पहले कार्य दिवस पर भी ब्याज का मिल सकता है.
निवेश की क्या है अवधि?
इस बचत योजना के तहत पांच सालों तक निवेश किया जा सकता है, लेकिन केवल एक बार तीन साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है.
खाताधारकों की श्रेणी
-
व्यक्तिगत
-
पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट
-
कब किया जा सकता है आवेदन?
-
किसी भी समय यह सुविधा उपलब्ध है.
क्या है ब्याज गारंटी?
-
इस योजना पर ब्याज दरें उस वर्ष की 1 अप्रैल से पहले वित्त मंत्रालय / भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अधिसूचित की जाएंगी और समान परिपक्वता की G-Sec दरों के साथ समाहित किया जाएगा.
लिक्विडिटी
-
5 साल की निर्धारित लॉक-इन परियड के बावजूद वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की लिक्विडिटी बरकरार रहेगी.
-
लिक्विडिटी को वापसी शर्तों और दंड के अधीन के रूप में पेश किया जाता है.
एक्जिट का क्या है विकल्प?
-
जुर्माने के साथ खाते को समय से पहले बंद किया जा सकता है.
-
ऋण प्राप्त करने के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाते में जमा को गिरवी रखने की सुविधा की अनुमति नहीं है, क्योंकि यह नियमित आय के मकसद के विपरीत है.
-
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत खाता खोलने के एक साल के बाद समयपूर्व निकासी या बंद करने की अनुमति दी जाती है. समयपूर्व निकासी या बंद करने के लिए जुर्माना काटने के बाद जो खाते के पूर्ण किए गए कार्यकाल के आधार पर 1-1.5 फीसदी से भिन्न होता है.
-
यदि खाता पहले वर्ष के बाद और दूसरे वर्ष के अंत से पहले बंद हो जाता है, तो जमा के 1.5 फीसदी के बराबर राशि को जुर्माने के रूप में काटा जाएगा.
-
यदि खाता दूसरे वर्ष के बाद या उसके बाद बंद हो जाता है, तो जमा राशि के 1 फीसदी के बराबर राशि काट ली जाएगी.
टैक्स से छूट
-
जमा पर अर्जित ब्याज पूरी तरह से कर योग्य है और लागू आयकर नियमों के अनुसार स्रोत (टीडीएस) पर कर काटा जाता है. हालांकि, यदि आय कर योग्य नहीं
-
है, तो किसी को फॉर्म 15H या 15G प्रदान करना होगा, ताकि टीडीएस पर कोई टैक्स न काटा जाए.
Also Read: EPF से जुड़े कर्मचारियों को अब Free मिलेगा 7 लाख रुपये तक का बीमा लाभ, जानिए कैसे मिलेगा फायदा…
कैसे खोलें खाता?
पीएनबी वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत खाता खोलने के लिए बैंक के किसी भी ब्रांच में इन दस्तावेजों के साथ जाना होगा…
-
बैंक की शाखा की ओर से खाता खोलने के लिए दिए गए फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
-
दो पासपोर्ट साइज फोटो.
-
एड्रेस और आईडी प्रूफ के लिए पासपोर्ट की फोटो कॉपी, पैन (PAN) कार्ड या फॉर्म नं 60 या 61 में आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस,
-
मतदाता पहचान पत्र या राशन कार्ड.
-
खाता खोलने के समय आधार कार्ड की फोटो कॉपी.
-
खाता खोलने के समय सत्यापन के लिए मूल पहचान प्रमाण ले जाना जरूरी है.
Also Read: EPFO ने कोरोना काल में कर्मचारियों को दिया झटका, 2019-20 के लिए नहीं करेगा 8.5 फीसदी ब्याज का भुगतान
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.