Personal Loan Scheme For Pensioners : देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंकों में शुमार पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने भारत के वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में पर्सनल लोन स्कीम की शुरुआत की है. इस योजना के तहत रिटायर कर चुके पेंशनरों को चिकित्सा खर्च पूरा करने के लिए रियायती दरों पर पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. बैंक की ओर से इस विशेष ऋण योजना की शुरुआत करने का मकसद वरिष्ठ नागरिकों की तत्काल जरूरतों को पूरा करना है. यह योजना लोगों को जीवन की बेहतर गुणवत्ता के लिए सेवा प्रदान करने में मदद करती है.
PNB provides a number of special facilities for #Pensioners. From ensuring timely payment of pension every month under all circumstances to door step banking for collection of Life Certificates, #PNB takes care of their every need. Know more: https://t.co/6kCrEugjnZ pic.twitter.com/tz6lhJbydT
— Punjab National Bank (@pnbindia) August 24, 2020
योजना से कितना होगा फायदा
हर महीने घर तक पहुंचायी जाएगी पेंशन.
खातों में पेंशन क्रेडिट किए जाने के बाद एसमएस की सुविधा फ्री.
लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए एसएमएस के जरिए रिमाइंडर.
बैंक की किसी भी शाखा में डिजिटली प्रोविजनल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की सुविधा.
बैंक की वेबसाइट या m-passbook के जरिए पेंशन स्लीप निकालने की सुविधा.
घर के दरवाजे से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की सुविधा.
टर्म डिपॉजिट पर 0.5 फीसदी तक ब्याज मिलेगा.
पीएनबी की किसी भी शाखा की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के निवास स्थान या फिर रिटायरमेंट के बाद नये निवास स्थान के पते पर बिना किसी चार्ज के सेवानिवृत्ति की बकाया राशि पहुंचाई जाएगी.
सरकारी, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के रिटायर्ड कर्मचारियों के संबंध में सेवानिवृत्ति की देय राशि का मुफ्त में कलेक्शन किया जाएगा.
चेक का मुफ्त में कलेक्शन किया जाएगा.
सभी प्रकार के रकम ट्रांसफर पर 50 फीसदी की रियायत दी जाएगी.
बाहर से आने वाले 15,000 रुपये तक के चेक को खाते में तत्काल क्रेडिट कर दिया जाएगा.
केंद्र सरकार, राज्य सरकार और सशस्त्र बलों के रिटायर्ड परसन के पेंशन बिल और चेक के कलेक्शन पर छूट दी जाएगी.
स्वतंत्रता सेनानियों, विधवाओं और विधुरों को फ्री में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.
स्वतंत्रता सेनानियों, विधवाओं और विधुरों को फ्री में चेक बुक उपलब्ध कराया जाएगा और पेंशन बिलों में छूट दी जाएगी.
नयी पासबुक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतरीन आकर्षक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी.
फ्री में नामांकन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.