PNB Savings Account Interest Rate : अगर आप देश में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बचत खाताधारक हैं, तो सावधान हो जाएं. आने वाले 1 सितंबर 2021 से आपको तगड़ा नुकसान होने वाला है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पंजाब नेशनल बैंक 1 सितंबर से बचत खातों की ब्याज दर में बदलाव करने जा रहा है. आशंका जाहिर की जा रही है कि पीएनबी 1 सितंबर से बचत खातों की ब्याज दर में कटौती करेगा.
कितनी होगी ब्याज दर
मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी 1 सितंबर 2021 से बचत खाते में जमा पर ब्याज दर में कटौती करने वाला है. यह जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है. बैंक की नई ब्याज दर 2.90 फीसदी सालाना होगी. पीएनबी के अनुसार, नई ब्याज दर बैंक के मौजूदा और नए दोनों बचत खातों पर लागू होगी. फिलहाल, पीएनबी बचत खाते पर सालाना 3 फीसदी ब्याज देता है.
ओरिएंटल और यूनाइटेड बैंक का पीएनबी में हो चुका है विलय
बता दें कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया भी पंजाब नेशनल बैंक का हिस्सा हो गए हैं. इन दो बैंकों का 1 अप्रैल 2020 से पीएनबी में विलय हो चुका है. अब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं पीएनबी की शाखा के तौर पर काम कर रही हैं.
बचत खाते में न्यूनतम राशि की अनिवार्यता खत्म
गौरतलब है कि पीएनबी ने बचत खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. ग्राहक अब जीरो बैलेंस पर इस बैंक में बचत खाता खुलवा सकते हैं. ग्राहकों को न्यूनतम राशि मेंटेन करने पर इसमें छूट दी गई है. बैंक में खाता खुलवाने के बाद आपको पीएनबी की तरफ से चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.